Asia Cup 2025: मुंबई की भारी बारिश ने बीसीसीआई का प्लान बिगाड़ दिया है. दरअसल 19 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना था, मगर मुंबई की बारिश के कारण इसमें देरी हो सकती है. मंगलवार को मुंबई में स्थित बीसीसीआई के ऑफिस में अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की मीटिंग होनी है, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया जाएगा. पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर डेढ़ बजे होनी थी, मगर बीसीसीआई ने मीडिया को अपडेट दी है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी होने की आशंका है. खबर लिखे जाने तक बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए संशोधित समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया से बाहर चल रहे गेंदबाज का गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात, टीम सेलेक्शन को लेकर हेड कोच पर उठे सवाल पर दिया बयान
मौसम ने बीसीसीआई की प्लान में खलल डाल दिया है और भारी बारिश के कारण अधिकारियों को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है.कई गतिविधियां ठप हो गई हैं और स्कूल बंद कर दिए गए हैं.ऑफिस जाने वालों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. मुंबई में पूरे दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है और बीसीसीआई के लिए इस खराब मौसम के बीच टीम की घोषणा करना काफी मुश्किल होगा.
बीसीसीआई ऑफिस तक पहुंचना मुश्किल
अधिकारियों, चयनकर्ताओं और भारतीय कप्तान के मुंबई में होने के बावजूद बीसीसीआई ऑफिस में इकट्ठा होना अभी भी मुश्किल है, क्योंकि खराब मौसम के चलते सरकार ने घर के अंदर रहने और बाहर ना जाने के निर्देश जारी किए हैं. जाम, जलभराव और बारिश से जुड़ी कई समस्याओं के खतरे के चलते मीटिंग टलने की भी आशंका है.हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
एशिया कप 2025 का आयोजन अगले महीने 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में होना है. भारतीय टीम को ओमान, पाकिस्तान, यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
ADVERTISEMENT