IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरा जोर लगा देंगे. जिसके पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ा बयान दिया. मोर्केल का मानना है कि टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कम्प्लीट गेम नहीं खेला है यानि टीम का बेस्ट निकलकर सामने नहीं आया.
ADVERTISEMENT
मोर्ने मोर्केल ने क्या कहा ?
रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल को लेकर मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मेरे ख्याल से इस टूर्नामेंट में हमने अब तक अपना कम्प्लीट गेम नहीं दिखाया है. हर मैच के बाद उन एरिया पर चर्चा होनी चाहिए, जिसमें हमें सुधार करना होता है और बेहतर प्रदर्शन करना होता है. इसलिए ये एक सामान्य सोच है कि जब हम पर दबाव होता है तो हमे और तेज होने की जरूरत नहीं है.
मोर्केल ने आगे बैटिंग को लेकर कहा,
बल्लेबाजी में एक नए बैटर के लिए मैदान में जाकर शुरुआत करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए क्या हम कठिन कंडीशन में थोड़ा और बेहतर तरीके से स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं. क्या हम पार्टनरशिप को और बचा सकते हैं. जबकि गेंदबाजी में शुरुआती छह से 10 ओवर के बीच हमें अपनी लेंथ में सटीकता, अपनी सोच और गेंद को हाथ में लेकर सोचना होगा कि कैसे सुधार कर सकती हैं. बीच के ओवर में एक दो यॉर्कर डाली जा सकती है. हमारे खिलाड़ी काफी कुशल हैं लेकिन प्रेशर आने पर थोड़ा उनको अपनी सोच में और स्पष्टता लानी होगी.
भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल
वहीं एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया ने अंतिम मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, जिससे टीम इंडिया अभी तक छह के छह मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया बिना हारे पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप 2025 का खिताब हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के कोच ने फाइनल से पहले खोली शाहीन की पोल, कहा- अब अभिषेक...
हरमनप्रीत कौर का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में विवाद पर बड़ा बयान
ADVERTISEMENT