भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 खिताब की रक्षा करने उतरेगी. उसने 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट को जीता था. हालांकि इस बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला जा रहा है. भारत इस इवेंट की सबसे सफल टीम है जिसने पिछले चार में से तीन बार एशिया कप जीता है. साथ ही कुल 16 में से आठ बार यह खिताब अपने नाम किया. भारत ने एक बार 2016 में टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप को जीता था. अब जान लेते हैं कि एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही टीमों के खिलाफ उसका इस इवेंट में कैसा रिकॉर्ड है.
ADVERTISEMENT
भारत का एशिया कप में सबसे ज्यादा श्रीलंका से सामना हुआ. ये दोनों पड़ोसी देश 23 बार टकराए हैं. इनमें से 12 बार भारत जीता है जबकि 11 बार हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका एशिया कप में इकलौती टीम है जिसका भारत के सामने इतना शानदार रिकॉर्ड है. साथ ही वह इकलौती टीम है जिसने भारत के सामने 10 से ऊपर मैच जीत रखे हैं. श्रीलंका एशिया कप में भारत के बाद दूसरी सफल टीम है जिसने छह बार खिताब जीता है.
भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच जीते हैं जबकि केवल छह में ही हार मिली है. इन दोनों टीमों का कुल 19 बार आमना-सामना हुआ है. तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका. पाकिस्तान ने केवल दो ही बार एशिया कप जीता है. उसे आखिरी बार यह ट्रॉफी 2012 में जीती थी.
भारत का बांग्लादेश, अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कैसा है रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश का एशिया कप में 15 बार मुकाबला हुआ. इनमें से 13 मुकाबले भारत ने जीते तो दो गंवाए हैं. 2023 में जब दोनों टीमों के बीच आखिरी बार इस इवेंट में टक्कर हुई थी तब बांग्लादेश विजेता बना था. इस टीम ने अभी तक एशिया कप नहीं जीता है हालांकि तीन बार फाइनल जरूर खेला है. भारत ने अफगानिस्तान का एशिया कप में तीन बार सामना किया है. इनमें से दो बार टीम इंडिया विजेता बनी जबकि एक मैच टाई रहा था.
भारत ने हांग कांग से एशिया कप में तीन, यूएई से दो मैच खेले हैं और हर बार जीत हासिल की. ओमान के साथ उसका अभी तक एशिया कप में मैच नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT