IND vs BAN, Asia Cup 2025: भारत 11वीं बार फाइनल में पहुंचा, बांग्लादेश को 41 रन से दी शिकस्त, अभिषेक-कुलदीप बने जीत के हीरो

IND vs BAN, Asia Cup 2025: भारत ने अजेय रहते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई. उसने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा और आसान जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian cricket team

Story Highlights:

भारत को अभी सुपर-4 में श्रीलंका से खेलना है.

एशिया कप में भारत ने सात बार खिताब जीता है.

भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरे और कुल 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई. उसने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर सबसे पहले खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. भारत ने अभिषेक शर्मा (75) की आतिशी पारी के दम पर छह विकेट पर 168 का स्कोर बनाया. उन्होंने 51 गेंद में छह चौकों व पांच छक्कों से लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. हार्दिक पंड्या 38 रन के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इसके बाद कुलदीप यादव (18/3) और वरुण चक्रवर्ती (29/2) की शानदार गेंदबाजी के बूते बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली.

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने ठोका लगातार दूसरा पचासा, युवराज को पछाड़ा, रैना की कर ली बराबरी

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही तंजिद हसन को गंवा दिया. वह बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाते हुए शिवम दुबे को कैच दे बैठे. परवेज हुसैन इमोन को शुरू में बुमराह की गेंद समझ ही नहीं आई. हालांकि बाद में उन्होंने एक सिक्स भी इसी गेंदबाज को लगाया. कुलदीप यादव ने पावरप्ले के ठीक बाद इमोन (21) को अभिषेक के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद केवल सैफ हसन ही ऐसे रहे जो भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके. उन्होंने छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बाकी बल्लेबाजों में तौहिद हृदॉय (7), शमीम हुसैन (0), कप्तान जाकिर अली (4) और मोहम्मद सैफुद्दीन (4) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

सैफ हसन ने बनाए सर्वाधिक रन

 

भारतीय स्पिनर्स ने इस दौरान कमाल की बॉलिंग की और बांग्लादेशी रनगति पर पूरी तरह से लगाम लगा दी. बीच-बीच में सैफ ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन भारत को कभी भी खतरा महसूस नहीं हुआ. सैफ हसन तीन चौकों व पांच छक्कों से 69 रन बनाने के बाद बुमराह की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए. वहीं रिशाद हुसैन और तंजिम हसन साकिब को कुलदीप ने लगातार दो गेंद में निपटाया. मुस्तफिजुर रहमान आखिरी गेंद पर आउट हुए.

भारत ने छोड़े छह कैच

 

भारत के लिए इस मुकाबले में इकलौती समस्या यह रही कि उसने छह कैच टपकाए. यह लगातार दूसरा मैच रहा जब उसने इतने कैच छोड़े. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चार कैच छोड़े गए थे.

भारत की बैटिंग में अभिषेक-शुभमन का जलवा

 

बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को बैटिंग दी. अभिषेक और शुभमन की जोड़ी ने पहले तीन ओवर में समय लिया. इस दौरान केवल 17 रन बने. इसके बाद के तीन ओवर में अभिषेक ने गियर बदले और 55 रन कूट दिए. इससे भारत ने पावरप्ले की समाप्ति 72 रन के साथ की. शुभमन 19 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 29 रन बनाकर रिशाद हुसैन के शिकार बने. शिवम दुबे महज दो रन बना सके और रिशाद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गए. इस बीच अभिषेक ने बड़े शॉट खेलना जारी रखा. उन्होंने 25 गेंद में लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक पूरा किया. रन आउट से उनकी पारी का अंत हुआ.

भारत का मिडिल ऑर्डर फेल

 

कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन जारी रहा. वह 11 गेंद में पांच रन बना सके और मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. तिलक वर्मा भी पांच रन बना सके और बाउंड्री के पास लपके गए. हार्दिक और अक्षर पटेल (10) ने 39 रन जोड़े लेकिन दोनों ही तेजी से रन नहीं जुटा सके. इससे भारतीय टीम 168 तक ही जा सकी. बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन 27 पर दो विकेट के साथ सबसे सफल रहे.

करुण नायर ने भारतीय स्क्वॉड सेलेक्शन से पहले बरपाया कहर, 169 गेंद में उड़ा दिए नाबाद 151 रन, अर्जुन तेंदुलकर की टीम को दी शिकस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share