जसप्रीत बुमराह की लाइन- लेंथ बिगड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ साबित हुए बेहद महंगे, 9 साल का पुराना रिकॉर्ड टूटा

जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए. बुमराह को 4 ओवरों में 45 रन पड़े लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए

बुमराह ने 4 ओवर के स्पेल में कुल 45 रन लुटाए

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब साबित हुआ. दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. 14 सितंबर को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. ऐसे में 21 सितंबर वाले मुकाबले में भी भारत को यही उम्मीद है. बुमराह को सूर्यकुमार यादव ने पावरप्ले में तीन ओवर दिए. लेकिन स्टार पेसर यहां अपनी लय में नहीं दिखा और पहली गेंद पर 11 रन दिए. स्टार पेसर को दूसरे में 10 और फिर तीसरे में 13 रन पड़े. इस तरह बुमराह ने अपना पहला स्पेल बिना विकेट लिए 3 ओवरों में 34 रन देकर खत्म किया.

IND vs PAK: 'नज़र हटी, दुर्घटना घटी', पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे हुआ रनआउट कि हो रही जगहंसाई, BCCI ने भी ली मौज, देखिए Video

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का खराब रिकॉर्ड

बुमराह को अपने टी20 करियर में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन पड़े हैं. इससे पहले उन्हें 31 रन साल 2016 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पड़े थे. इस तरह उन्होंने अपना ही 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह ने फाइनल ओवर में कुल 9 रन दिए जिसके बाद उनका आंकड़ा 45 रन पर पहुंच गया. यानी की 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए उन्होंने 45 रन लुटा दिए.

बता दें कि ये बुमराह का संयुक्त रूप से भारत के लिए टी20 में तीसरा सबसे महंगा स्पेल था. टी20 में उनका सबसे महंगा स्पेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 में आया था जब उन्होंने 50 रन लुटाए थे. इससे पहले वो अपने करियर में कुल 5 बार 40 रन से ज्यादा लुटा चुके हैं. बुमराह ने 73 मैचों में 17.67 की औसत के साथ कुल 92 विकेट लिए हैं. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय गेंदबाज पहली बार टी20 क्रिकेट खेल रहा है.

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 171 रन ठोके. इस दौरान साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन ठोके. इसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं फखर जमां ने 15, साइम अयूब ने 21, मोहम्मद नवाज ने 21 और फहीम अशरफ ने 20 रन ठोके. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या को 1, कुलदीप यादव को 1 और शिवम दुबे को 2 विकेट मिले.

IND vs PAK, Asia cup 2025: पाकिस्‍तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के साथ ये क्‍या हो गया? ऐसा तो पिछले 11 मैचों में नहीं हुआ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share