भारतीय टीम एशिया कप 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीत लिए हैं और टीम को फाइनल का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. अब भारत को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बड़ा बयान दिया है और ये साफ कर दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं.
ADVERTISEMENT
'हर टीम के पास भारत को हराने की ताकत', बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले कोच ने ये क्या कह दिया
क्या होगा बुमराह का?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए डसखाटे ने कहा कि, बुमराह इस टूर्नामेंट में 24 ओवरों से ज्यादा फेंकेंगे. एक टेस्ट मैच के लिए तैयार होने के लिए ये काफी ओवर होते हैं. अगले गुरुवार से सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि बुमराह तब तक तैयार हो जाएंगे.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल
टेस्ट मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला टेस्ट | 2 से 6 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 9:30 बजे |
दूसरा टेस्ट | 10 से 14 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | सुबह 9:30 बजे |
बता दें कि, तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को चुने जाने के आसार हैं. इनमें बुमराह के केवल दूसरा टेस्ट ही खेलने की संभावना जताई जा रही है. वह अभी एशिया कप में खेल रहे जिसका फाइनल 28 सितंबर को होना है. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से है. दोनों के बीच केवल चार दिन का अंतर है. वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बुमराह को पहले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में रयान के बयान का ये भी मतलब हो सकता है कि बुमराह सिर्फ एक ही मैच खेलेंगे.
2 अक्टूबर को अहमदाबाद से दो मैच की सीरीज शुरू होगी. यह वर्तमान डब्ल्यूटीसी साइकल में भारत की दूसरी टेस्ट सीरीज होगी. इसके लिए 24 सितंबर को टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वह अभी तक पैर की चोट से ठीक नहीं हो पाए. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें यह चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड सीरीज बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. पंत के बाहर रहने पर ध्रुव जुरेल के पास कीपिंग दस्ताने होंगे. वहीं नारायण जगदीशन रिजर्व कीपर हो सकते हैं.
PAK vs SL: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, श्रीलंका की टीम में दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ADVERTISEMENT