हांग कांग को हराने के बाद भी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पर क्यों है दबाव, कहा- एशिया कप में...

Asia cup 2025: बांग्लादेश को जीत दिलाने के बाद कप्तान लिटन दास ने कहा कि, एशिया कप में अक्सर दबाव होता है. ये मैदान बड़ा था, इसलिए यहां सिंगल्स- डबल्स ज्यादा लेने पड़े.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप के दौरान बैटिंग करते लिटन दास

Story Highlights:

बांग्लादेश ने हांग कांग को 7 विकेट से हरा दिया

बांग्लादेश की जीत के बाद भी कप्तान लिटन दास दबाव में दिखे

Asia cup 2025: बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने शानदार 59 रन बनाकर अपनी टीम को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हांग कांग के खिलाफ सात विकेट से बड़ी जीत दिलाई. यह बांग्लादेश की हांग कांग के खिलाफ पहली टी20 इंटरनेशनल जीत थी.

144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमॉन और तंजिद हसन शुरू में रन बनाने में मुश्किल में थे और उन्होंने सावधानी से बल्लेबाजी की. इमॉन LBW आउट हुए और तंजीद भी जल्दी आउट हो गए, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 47 रन पर दो विकेट हो गया. इस समय हॉन्ग कॉन्ग के पास बांग्लादेश को दबाव में लाने का अच्छा मौका था.

'भाई बहुत लकी है तू', यूएई पर मिली जीत के बाद साथी खिलाड़ियों ने इस ऑलराउंडर के साथ किया खूब मजाक

हालांकि, लिटन दास और तौहीद हृदय ने 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सही रास्ते पर ला दिया. उन्होंने सिंगल्स और डबल्स लेकर और ढीली गेंदों पर रन बनाकर एक मजबूत साझेदारी की. हालांकि टीम की जीत की दहलीज पर पहुंचाकर लिटन आउट हो गए. लेकिन ह्रदय ने जीत दिला दी.

दबाव में दास?

हांग कांग को हराने के बाद लिटन दास ने कहा कि, पहला मैच जीतना जरूरी था. हमने पिछले दो सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन एशिया कप में अलग तरह का दबाव होता है. हमने आज बहुत अच्छा खेला. पिछले कुछ सालों में हमारी तेज गेंदबाजी बहुत अच्छी रही है, और हमें बस एक लेग स्पिनर की जरूरत थी, जिसमें रिषाद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पिच थोड़ी धीमी थी, इसलिए हमें मिडिल ओवर्स में सावधानी से खेलना पड़ा और बड़े मैदान का फायदा उठाकर सिंगल्स और डबल्स लेने पड़े.

हांग कांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं. हांग कांग के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. हांग कांग की शुरुआत खराब रही जब वो अंशी रथ सिर्फ 4, बाबर हयात 14 रन बनाकर चलते बने. वहीं जीशान अली ने 30 रन ठोके. लेकिन मिडिल ऑर्डर में निजाकत खान के 42 और यासिम मुर्तजा के 28 रन की बदौलत टीम 143 रन तक पहुंच पाई. इसके अलावा बाकी सभी बैटर्स फेल रहे.

गेंदबाजी में बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 2, तंजीम हसन ने 2 और रिशानद हुसैन ने 2 विकेट लिए. वहीं हांग कांग की ओर से अतीक इकबाल ने 2 और आयुष शुक्ला ने 1 विकेट हासिल किया.

BAN vs HK: बांग्लादेश का जीत के साथ आगाज, हांग कांग को 7 विकेट से धूल चटा टूर्नामेंट से तकरीबन किया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share