एशिया कप की ट्रॉफी साथ ले जाकर बुरा फंसे मोहसिन नकवी, ICC की परंपरा और नियम की उड़ाई धज्जियां, जानें क्या है मामला?

Asia Cup Trophy Drama : भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में असली ड्रामा ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ और इसके चलते मोहसिन नकवी बुरा फंसे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohsin naqvi Memes after IND vs PAK 2025 final

मोहस‍िन नकवी एश‍िया कप फाइनल में अपनी हरकत की वजह से सोशल मीड‍िया पर घ‍िर गए हैं (Photo: Social Media )

Story Highlights:

Asia Cup Trophy Drama : एशिया कप में टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी

Asia Cup Trophy Drama : मोहसिन नकवी ट्रॉफी ले जाकर बुरा फंसे

Asia Cup Trophy Drama : भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में असली ड्रामा तो मैच के बाद शुरू हुआ. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से बुरी तरह हराने के बाद मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए और उन्होंने विजेता टीम को इसे नहीं सौंप कर आईसीसी के नियम के धज्जियां उड़ा दी. जिसमें साफ़ लिखा है कि ट्रॉफी विजेता टीम के पास ही होनी चाहिए.

आईसीसी का ट्रॉफी को लेकर क्या है नियम ?

आईसीसी के नियम से साफ़ है कि अगर कोई टीम टूर्नामेंट जीतती है फिर विजेता टीम को ही ट्रॉफी सौंपी जाती है. इसे प्रायोजक या फिर आयोक अपने पास नहीं रख सकते हैं. ट्रॉफी को मैच के बाद आधिकारिक समारोह के दौरान विजेता टीम को देना ही क्रिकेट की सबसे बड़ी परंपरा रही है. इसे तोड़कर मोहसिन नकवी बुरा फंसे हैं.

मोहसिन नकवी ने क्या गलत किया ?

मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशिया क्रिकेट कांउसिल के अध्यक्ष हैं. वह टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए स्टेज में आए लेकिन भारत के मना करने पर उन्होंने बीच का रास्ता निकालने के बजाए ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले जाकर बड़ी गलती की. अब नकवी इसी चीज की सफाई आगे नहीं दे सकेंगे.

मोहसिन नकवी कैसे बुरा फंसे ?

बीसीसीआई अब इस ट्रॉफी के मुद्दे को आईसीसी तक लेकर जाएगा. नवंबर में होने वाली मीटिंग में नकवी इस बात का कोई वाजिब कारण नहीं दे सकेंगे कि वो ट्रॉफी लेकर क्यों चले गए. नकवी कहेंगे कि टीम इंडिया ने मना कर दिया था. लेकिन टीम इंडिया पक्ष रखेगी कि हमने ट्रॉफी लेने से मना नहीं किया.हम सिर्फ नकवी के साथ से ट्रॉफी नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में वो दूसरा रास्ता निकाल सकते थे.

टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी ?

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तीनों मैचों में हाथ नहीं मिलाये. इसके बाद पाकिस्तान सरकार के नेता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना भी सही नहीं समझा. यही कारण रहा कि भारत को बाद में बिना ट्रॉफी के जश्न मनाना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की ICC में होगी शिकायत, BCCI का ऐलान

टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी तो सलमान आगा का दर्द आया बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share