फजीहत से बचने की तैयारी, ICC ट्रॉफी विवाद गरमाया, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी छोड़ सकते हैं दुबई की मीटिंग

आईसीसी की दुबई में होने वाली मीटिंग से मोहसिन नकवी गायब हो सकते हैं. यहां ये भी कहा जा रहा है कि नकवी बीसीसीआई के एशिया कप ट्रॉफी के सवालों को लेकर जवाब नहीं देना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी

Story Highlights:

आईसीसी की दुबई में मीटिंग होने वाली है

इस मीटिंग में मोहसिन नकवी नहीं होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी दुबई में होने वाली आईसीसी बोर्ड की मीटिंग छोड़ सकते हैं. इस मीटिंग में बीसीसीआई के अधिकारी भी होंगे जहां एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी विवाद को लेकर सवाल उठाए जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि घरेलू राजनीतिक दिक्कतों के चलते मोहसिन नकवी इस मीटिंग से बाहर रह सकते हैं.

434 रन भी कम पड़े, स्मृति मांधना को मिला बड़ा झटका

बीसीसीआई उठाएगी एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा

चार दिवसीय मीटिंग की शुरुआत मंगलवार को होगी. बता दें कि नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं. ऐसे में वो किसी भी हाल में बीसीसीआई का सामना नहीं करना चाहते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी पहले ही नकवी की एशिया कप के दौरान की गई हरकत से खफा है. बीसीसीआई ने बार बार नकवी को ट्रॉफी देने के लिए कहा लेकिन इसके बावजूद अब तक नकवी ने भारत को ट्रॉफी नहीं दी है. भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया था.

पाकिस्तान में राजनीतिक दिक्कतें

बता दें कि पीसीबी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में राजनीतिक दिक्कतें चल रही हैं. ऐसा क्यों हो रहा है इसको लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया. बता दें कि पिछले साल जब जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन चुना गया तब भी नकवी ने आईसीसी मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सैयद चीफ एग्जीक्यूटिव्स की बैठक में जाएंगे. अगर नकवी दुबई नहीं जा पाए, तो वो 7 नवंबर की अहम बोर्ड बैठक में पाकिस्तान की तरफ से बोल सकते हैं.

एशिया कप ट्रॉफी कहां फंसी है?

एशिया कप का फाइनल सितंबर के आखिर में हो चुका है, लेकिन ट्रॉफी अभी भी दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेडक्वार्टर में ताला लगाकर रखी है. सूत्र ने कहा कि नकवी बोर्ड बैठक में दूर से भी शामिल हो सकते हैं.

ट्रॉफी विवाद की जड़

पाकिस्तान के मंत्री नकवी इस विवाद के बीच में हैं. उन्होंने ट्रॉफी को दुबई में एसीसी दफ्तर भिजवाया था. अब वो जिद पर हैं कि भारतीय टीम को ट्रॉफी सिर्फ वो ही देंगे. एसीसी स्टाफ को उन्होंने साफ कह दिया है कि बिना उनकी इजाजत ट्रॉफी न हिलाएं.

बीसीसीआई की मांग और नकवी का प्लान

बीसीसीआई ने एसीसी को चिट्ठी लिखकर ट्रॉफी मुंबई भेजने को कहा. लेकिन नकवी नहीं मान रहे हैं. नकवी का कहना है कि वो 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में खुद बीसीसीआई के नुमाइंदे और भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी को ट्रॉफी सौंपेंगे.

यशस्‍वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले ठोका शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share