एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद पर अब सारी हदें पार कर दी हैं. भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में मात देकर जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद काफी विवाद हुआ. एसीसी चीफ मोहसिन नकवी चाहते थे कि वो ही भारत को ट्रॉफी दें लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. इस बीच नकवी ने कहा है कि वो उस समय भी ट्रॉफी देने के लिए तैयार थे और अब भी वो ट्रॉफी देना चाहते हैं. लेकिन अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो उन्हें एसीसी ऑफिस आना होगा.
ADVERTISEMENT
IPL में पंजाब के लिए गदर मचाने वाले प्रियांश आर्य का शतक, अय्यर ने भी ठोके 110
एसीसी मीटिंग में भी हुआ हंगामा
नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड और मंत्री भी हैं. ऐसे में मीटिंग में नकवी ने बीसीसीआई ऑफिशियल्स के सामने माफी भी मांगी थी लेकिन अब नकवी अपनी बात से पलट गए और उन्होंने कहा कि, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. भारतीय मीडिया गलत खबर चला रही है. नकवी ने ये भी कहा कि वो कभी माफी नहीं मांगेंगे.
पोस्ट में दी जानकारी
नकवी ने कहा कि, एसीसी अध्यक्ष के तौर पर मैं उसी दिन ट्रॉफी देने के लिए तैयार था. मैं अभी भी तैयार हूं. अगर उन्हें चाहिए तो आपका स्वागत है एसीसी ऑफिस में. आप यहां आओ और ट्रॉफी लेकर जाओ. मैं यहां ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं कुछ भी गलत नहीं किया और मैंने जो भी किया है उसके लिए मैं बीसीसीआई से कभी माफी नहीं मांगूंगा.
फाइनल में नकवी का ड्रामा
एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार थी लेकिन नकवी न तो स्टेज से हट रहे थे और न ही किसी और को ट्रॉफी देने दे रहे थे. नकवी का साफ कहना था कि वो किसी भी हाल में स्टेज से नहीं हटेंगे और न ही किसी और ट्रॉफी देने देंगे.
बता दें कि एसीसी मीटिंग के दौरान भी मोहसिन नकवी से बीसीसीआई ऑफिशियल्स ने भारत को बधाई देने के लिए कहा. लेकिन नकवी ने बधाई नहीं दी.
सूर्यवंशी और वेदांत के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला
ADVERTISEMENT