Asia cup 2025: पाकिस्तान ने सुपर 4 में पहली जीत हासिल कर ली है. टीम ने यहां श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम अभी भी फाइनल की रेस में बनी हुई है जबकि श्रीलंका की टीम तकरीबन टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. 24 तारीख को होने वाले भारत- बांग्लादेश मुकाबले में अगर भारत जीत जाता है तो श्रीलंका की टीम ऑफिशियल तौर पर बाहर हो जाएगी. इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
ADVERTISEMENT
बता दें कि श्रीलंका ने अपने पिछले सभी 5 टी20 पाकिस्तान के खिलाफ जीते थे. लेकिन एशिया कप में टीम को हार मिली. हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज के बीच हुई 58 रन कीी साझेदारी ने श्रीलंका से जीत छीन ली. श्रीलंका की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कुल 133 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवरों में 5 विकेट गंवा 138 रन ठोक जीत हासिल कर ली.
Asia cup 2025: संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो भी सोच रहा है कि....
नवाज- तलत ने दिलाई जीत
पाकिस्तान की शुरुआत ठीक ठाक रही और टीम ने पहला विकेट गिरने से पहले 45 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद 45 से लेकर 57 रन के बीच तीन विकेट गिरे जिससे पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई. फखर जमां ने 17, साइम अयूब ने 2, सलमान आगा ने 5 और फरहान ने 24 रन बनाए. अंत में हुसैन तलत ने 30 गेंदों पर 32 और मोहम्मद नवाज ने 24 गेंदों पर 38 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.
अफरीदी और तलत की गेंदबाजी के आगे पस्त दिखी श्रीलंका
शाहीन शाह अफरीदी और हुसैन तलत की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से श्रीलंका को आठ विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया. शाहीन (28 रन पर तीन विकेट), तलत (18 रन पर दो विकेट) और हारिस राऊफ (37 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए. लेग स्पिनर अबरार अहमद ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर एक विकेट चटकाया.
मेंडिस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
श्रीलंका को अच्छी साझेदारी के लिए जूझना पड़ा. टीम की ओर से कामिंदु मेंडिस 44 गेंद में दो छक्कों और तीन चौकों से 50 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे. उन्होंने चमिका करुणारत्ने (नाबाद 17) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही. कामिंदु के अलावा सिर्फ कप्तान चरिथ असलंका (20) ही 20 रन के स्कोर को छू पाए.
श्रीलंका की टीम 15 ओवर तक छह विकेट पर 88 रन ही बना सकी. कामिंदु ने तलत पर चौका जड़ा और फिर राऊफ पर चौके के साथ 17वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. कामिंदु ने फहीम पर छक्का जड़ने के बाद शाहीन की गेंद पर दो रन के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर LBW हो गए.
गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3, हारिस रऊफ ने 2 और हुसैन तलत ने 2 विकेट लिए. वहीं अबरार को 1 विकेट मिला. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट महीष तीक्षणा और वानिंदु हसारंगा ने लिए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर इस फॉर्मेट से बाहर
ADVERTISEMENT