शिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओछी हरकत सामने आई है. उसने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से की है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार शिकायत भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को सुपर-4 में खेले गए मुकाबले जुड़ी है. पीसीबी की तरफ से अर्शदीप सिंह पर अश्लील इशारे करने की शिकायत की गई है. अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान बोर्ड ने अर्शदीप सिंह की क्या शिकायत की
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी बोर्ड ने आरोप लगाया कि अर्शदीप ने अपनी हरकतों से खेल का अपमान किया है. इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. पीसीबी की शिकायत सुपर-4 मैच की समाप्ति पर अर्शदीप की ओर से फाइटर जेट के इशारे पर तंज कसने वाला संकेत करने पर है. उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के इशारे के जवाब में ऐसा किया था. इस घटना का वीडियो सामने आया था.
अर्शदीप सिंह के खिलाफ किस धारा के तहत हुई शिकायत
माना जा रहा है कि पीसीबी ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.21 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. इस धारा के तहत बोलकर या इशारे के जरिए की गई अश्लील हरकतों पर कार्रवाई होती है. दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के सदस्य पर जुर्माना लग सकता है या फिर डिमेरिट पॉइंट दिया जा सकता है. इसके तहत मैच रेफरी लेवल 1 से लेकर लेवल 4 के तहत एक्शन ले सकता है. लेवल 4 का अपराध तय होने पर मैच बैन भी हो सकता है.
पीसीबी ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ क्या शिकायत की थी
पाकिस्तानी बोर्ड ने इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत की. इसमें कहा गया था कि 14 सितंबर को खेले गए मैच के बाद उन्होंने राजनीतिक बयान दिया. उसका संकेत सूर्या के जीत को पहलगाम पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया था. इस मामले में अभी आईसीसी का जवाब आना है.
मिथुन मन्हास भारत के लिए खेले बिना अचानक से कैसे बन गए BCCI प्रेसीडेंट, इस मीटिंग ने बदली किस्मत
ADVERTISEMENT