भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में तीसरी बार टकराएगी. पाकिस्तान ने करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब उनका मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने सुपर 4 के दौर में भारत के खिलाफ मैच के दौरान हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के भड़काऊ इशारों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT
भारत-श्रीलंका का टी20 क्रिकेट और एशिया कप में कैसा है रिकॉर्ड? यहां जानें सब कुछ
बीसीसीआई ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट और आईसीसी के पास उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. रऊफ और फरहान शुक्रवार को रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई के लिए पेश होंगे और यह देखना बाकी है कि उन पर कोई प्रतिबंध लगाया जाएगा या नहीं.
गन सेलिब्रेशन जैसे इशारे
भारत के खिलाफ सुपर चार के मैच में फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था. अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और हवा में फायरिंग करने की एक्टिंग की थी. दूसरी ओर रऊफ लगातार भारतीय दर्शकों के सामने 6-0 का इशारा करते हुए देखे गए. इसके अलावा उन्होंने लड़ाकू विमान के गिरने का भी इशारा किया. उनके इन इशारों को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा जा रहा है. फहीम अशरफ भी मैच के दौरान यही इशारे करते देखे गए थे.
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहान औरऊफ के खिलाफ आईसीसी की सुनवाई को लेकर टीम के रिएक्शन के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा-
मेरा मैसेज यही है कि खेल पर फोकस करो और हम वही करेंगे और इन चीजों के बारे में मुझसे ज्यादा आपको पता है.
उन्होंने कहा-
मैं क्रिकेट पक्ष ही देखता हूं. इशारों की जहां तक बात है तो इतने दबाव वाले मैच में जुनून तो रहता ही है, लेकिन हमारा फोकस अच्छा क्रिकेट खेलने पर है.
इस टूर्नामेंट में भारत पहले ही दो बार पाकिस्तान को पीट चुका है. ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट और सुपर चार के मुकाबले में छह विकेट से हराया था. फाइनल को लेकर अपने प्लेयर्स को मैसेज देने पर हेसन ने कहा-
हमें पता है कि हम 14 सितंबर को और 21 सितंबर को खेले थे, लेकिन अब सिर्फ एक ही मैच मायने रखता है और वह है फाइनल. हमारा फोकस उसी पर है. हम सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की कोशिश करेंगे.
भारत और पाकिस्तान 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कभी भी फाइनल में नहीं भिड़े हैं. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ फाइनल खेलेगी.
वेस्ट इंडीज का स्टार तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
ADVERTISEMENT