बड़ी खबर: एशिया कप से बाहर हो सकता है 13 करोड़ का KKR का ये स्टार बैटर, इस खिलाड़ी को टीम में लेना चाहती है चयन समिति

Asia Cup 2025: रिंकू सिंह के प्रदर्शन में पिछले कुछ सालों में गिरावट देखी गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि एशिया कप से उनका पत्ता कट सकता है. उनकी जगह शुभमन गिल को लिया जा सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और ऋषभ पंत मजाक करते हुए, शॉट खेलते रिंकू सिंह

Story Highlights:

एशिया कप से रिंकू सिंह का पत्ता कट सकता है

रिंकू के बदले शुभमन गिल को एंट्री मिल सकती है

Asia Cup 2025: मंगलवार को एशिया कप टी20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो सकती है. चयन समिति की अगुवाई अजीत अगरकर कर रहे हैं और वो कुछ मुश्किल फैसले ले सकती है. टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टीम में जगह को लेकर चर्चा चल रही है, जबकि रिंकू सिंह के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा.

संजू सैमसन पर सबसे बड़ी खबर, इस फ्रेंचाइज ने दिया ऑफर, जानें ट्रेड के लिए किन दो खिलाड़ियों के नाम आए सामने

रिंकू हो सकते हैं बाहर

रिंकू सिंह कुछ साल पहले तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने आईपीएल में यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में फिनिशर के रूप में देखा जाने लगा था. हालांकि, हाल के समय में उनके प्रदर्शन में कमी आई है. वह टी20 विश्व कप की मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए और केवल स्टैंडबाय खिलाड़ी रहे.

आईपीएल 2024 में रहे फ्लॉप

आईपीएल 2024 में रिंकू ने सिर्फ 113 गेंदें खेलीं, जबकि 2025 के सीजन में 134 गेंदें. इससे उनकी भूमिका कम होती दिख रही है. दिलचस्प बात यह है कि 2024 में केकेआर के हेड कोच मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर थे. उनके जरिए रिंकू का कम इस्तेमाल यह दिखाता है कि उनकी प्लानिंग में रिंकू की भूमिका छोटी थी.टी20 विश्व कप 2026, जो भारत और श्रीलंका में होगा उसके लिए रिंकू का चयन पक्का नहीं माना जा सकता. एशिया कप टी20 के लिए भी उनकी स्थिति कमजोर दिख रही है. अगर सभी खिलाड़ी फिट रहे, तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का टॉप पांच में चयन लगभग तय है.

अगर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी होती है तो चयनकर्ताओं को एक-दो जगहों के लिए मुश्किल फैसले लेने पड़ सकते हैं. एक पूर्व चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा कि, "लोग कहते हैं कि इस खिलाड़ी को चुनो, लेकिन कोई यह नहीं बताता कि किसकी जगह. श्रेयस अय्यर ने 180 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए, लेकिन वह टॉप चार में खेलते हैं. उनके लिए जगह कहां है." उन्होंने आगे कहा, "अगर टॉप पांच में बदलाव नहीं हो सकता, तो शुभमन का चयन मुश्किल है. अगर शुभमन को चुना जाता है, तो टेस्ट कप्तान को बाहर नहीं बिठाया जा सकता."

उन्होंने यह भी कहा कि रिंकू की जगह पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि टॉप बल्लेबाजों को उनकी ज्यादा जरूरत नहीं है. अगर रिंकू को बाहर किया जाता है, तो शिवम दुबे और जितेश शर्मा, जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, टीम में शामिल हो सकते हैं.

युवराज सिंह की पार्टी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की किस गलती के चलते सभी हो गए थे शांत, अब जाकर खुद किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share