सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है और 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. बीसीसीआई ने चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स और कप्तान सूर्य के साथ मिलकर मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान किया है. शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर रखा गया है.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: 'शायद उसे पसंद नहीं करते', श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने पर केकेआर के कोच का तीखा बयान, अगरकर-सूर्या को घेरा
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि एशिया कप में भारत के लिए कौन विकेटकीपिंग करेगा. टीम इंडिया ने दो विकेटकीपर्स को चुना है. इसमें एक नाम संजू सैमसन और दूसरे जितेश शर्मा हैं. टीम के ऐलान के दौरान सबसे पहले जितेश को चुना गया और फिर संजू सैमसन का नाम आया.
जितेश को लेकर क्या बोले सूर्य?
सूर्यकुमार यादव ने जितेश शर्मा को लेकर कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद हमने विकेटकीपिंग को लेकर काफी चर्चा की थी. हमने बस उस दौरान यही सोचा कि सफर चलने देते हैं बाद में भविष्य का सोचेंगे. लेकिन उसके बाद जितेश में एक अलग बदलाव आया. जिस तरह उन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक में प्रदर्शन किया था वो कमाल था. उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कमाल किया है.
अगरकर ने यहां माना कि टीम चुनने में उनकी कमिटी के पसीने छूट गए. ऐसे में प्लेइंग 11 अब कप्तान और कोच ही चुनेंगे. अगरकर ने हालांकि अंत में ये भी कहा कि, प्लेइंग 11 चुनना अब कोच और कप्तान का काम है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल
टीम और रोल
बैटर्स: शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
बॉलर्स: कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा
ADVERTISEMENT