एशिया कप में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे संजू सैमसन? इस लीग से मिले संकेत, विकेटकीपिंग को लेकर आई अहम जानकारी

संजू सैमसन एशिया कप के लिए केरल क्रिकेट लीग में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं. एशिया कप के लिए प्लेइंग 11 में आने के लिए उन्हें मेहनत करनी होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन एशिया कप में नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं

सैमसन केरल क्रिकेट लीग में मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं

भारत के टी20 ओपनर संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में नंबर 5 पर खेलते हुए दिखे. टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला मैच खेला. सैमसन ने विनूप मनोहरन और जोबिन जोबी को ओपनिंग स्लॉट दिया और खुद को मिडिल ऑर्डर में उतार दिया. लेकिन सैमसन को पारी में एक भी सिंगल लेने का मौका नहीं मिला. विश्वनाथ के अर्धशतक की बदौलत टाइगर्स की टीम ने 11.5 ओवरों में 98 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. ऐसे में सैमसन की बैटिंग पोजिशन को देखने के बाद अब ये कहा जा रहा है कि वो एशिया कप में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. 

भारत की Asia Cup 2025 टीम की घोषणा के तुरंत बाद दो सेलेक्‍टर्स बाहर, BCCI ने इन शर्तों के साथ मांगे नए आवेदन

गिल- अभिषेक कर सकते हैं ओपन

एशिया कप 2025 का ऐलान हो चुका है और शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है. बोर्ड यहां गिल को इस फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देखता है. वहीं एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा को भी चुना गया है. ये तो तकरीबन तय है कि एशिया कप में गिल और अभिषेक ओपनिंग करेंगे तो सैमसन का क्या होगा. सैमसन अगर खेलते हैं तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा. 

मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं सैमसन

बता दें कि पिछले साइकिल में केरल के इस बैटर ने भारत के लिए ओपन किया था. लेकिन गिल के आने के बाद अब उन्हें ओपनिंग स्लॉट छोड़ना होगा. इसके बाद नंबर 3 और नंबर 4 पर भी कोई जगह नहीं है.  क्योंकि  इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा खेलेंगे. अंत में बचता है नंबर 5. सैमसन ने टी20 में मिडिल ऑर्डर में ज्यादा बैटिंग नहीं की है. भारतीय टीम के लिए उन्होंने नंबर 5 पर बैटिंग की है और 131.91 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 62 रन बनाए हैं. आईपीएल में वो 3 बार मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर चुके हैं और सिर्फ 34 रन बनाए हैं.

सैमसन को अगर एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेलना है तो उन्हें केरल क्रिकेट लीग में खुद को साबित करना होगा. उनकी टक्कर जितेश शर्मा के साथ होगी. जितेश ने आईपीएल 2025 सीजन में 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे.

एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल

श्रेयस अय्यर के वनडे कप्‍तान बनने पर BCCI का आया अपडेट, रोहित शर्मा के रिप्‍लेसमेंट के बारे में जानें क्‍या कहा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share