एशिया कप 2025 में संजू सैमसन नए रोल में आएंगे नजर, बैटर के मेंटोर ने दी अहम जानकारी

संजू सैमसन के मेंटोर गोमेज ने बताया कि संजू की फॉर्म वापसी हो चुकी है और वो इतने लचीले हैं कि वो कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन निचले क्रम में बैटिंग कर सकते हैं

सैमसन के मेंटोर गोमेज ने बड़ा बयान दिया है

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार है. इस बार का एशिया कप यूएई में खेला जाएगा. भारत इसका मेजबान है लेकिन पाकिस्तान के साथ लगातार विवाद के चलते इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा रहा है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान टीम के खिलाफ होगा. भारत ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. संजू सैमसन इस टीम का अहम हिस्सा हैं, क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, शुभमन गिल, जिन्हें उप-कप्तान बनाया गया है उनके चयन से उनकी सलामी बल्लेबाज की जगह खतरे में पड़ सकती है. कुछ लोग कह रहे हैं कि संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, लेकिन उनके मेंटॉर रायफी गोमेज का कहना है कि ऐसा नहीं होगा.

सहवाग के बेटे आर्यवीर का DPL डेब्यू में धमाका, नवदीप सैनी की गेंदबाजी का बनाया मजाक, बैटिंग में दिखी पिता की छवि

लोअर ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं सैमसन

द टेलीग्राफ से बातचीत में, केरल के पूर्व क्रिकेटर गोमेज ने बताया कि संजू सैमसन इतने लचीले हैं कि जरूरत पड़ने पर वह निचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संजू को बाहर की चर्चाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. गोमेज ने कहा, “एक प्रोफेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्थापित खिलाड़ी के रूप में, संजू इतने लचीले हैं कि अगर उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़े, तो वह आसानी से ढल सकते हैं. उनकी यह लचीलापन उनकी ताकत है, और उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है.”

जब गोमेज से पूछा गया कि क्या संजू ने दबाव में होने की बात कही? नहीं. गोमेज ने कहा, “यह सब बाहर की बातें हैं, और हमें इनसे कोई मतलब नहीं. हमारा ध्यान इस बात पर है कि संजू बल्ले से और बेहतर करें. वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं, जो उन्हें भारत के लिए करना है.”

संजू सैमसन का हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए. इसके अलावा, आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट भी लगी थी. गोमेज ने बताया कि संजू ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में समय बिताकर अपनी फिटनेस वापस पाई. केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) में उनके प्रदर्शन से साफ है कि वह अब अच्छे फॉर्म में हैं. गोमेज ने कहा, “इंग्लैंड टी20 सीरीज में जो हुआ, वह खेल का हिस्सा है, हर क्रिकेटर के साथ ऐसा होता है. चोट के बाद, संजू ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में समय बिताया और अब वह अच्छी लय में दिख रहे हैं, जैसा कि केसीएल में उनके प्रदर्शन से पता चलता है.”

महाराष्ट्र के सेलेक्टर ने पृथ्वी शॉ के कमबैक पर दिया बड़ा बयान, बोले- उसकी बैटिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी बल्कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share