शाहीन अफरीदी ने हारिस रऊफ और फरहान के गन सेलिब्रेशन का किया बचाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं मानी गलती, कहा- हमारा काम तो...

शाहीन अफरीदी ने कहा कि हम यहां एशिया कप का खिताब जीतने आए हैं. हम जब से क्रिकेट खेल रहे हैं, तब से हम आक्रामक ही हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी ठोकने के बाद फरहान

Story Highlights:

अफरीदी ने रऊफ और फरहान का बचाव किया है

अफरीदी ने कहा कि हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं

पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के जेट और गन सेलिब्रेशन पर बड़ा बयान दिया है. शाहीन से जब कहा गया कि जिस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों ने इशारे किए इसपर अब काफी विवाद हो रहा है और सभी सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में अब अफरीदी ने कहा कि, हमारी टीम हर किसी की राय की इज्जत करती है लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना और एशिया कप जीतना है.

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले बुरी खबर, स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए चोटिल

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किए थे भड़काऊ इशारे

पाकिस्तान को सुपर 4 में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी भिड़ंत भी दिखी. फरहान ने जैसे ही फिफ्टी ठोकी उन्होंने गन सेलिब्रेशन किया. जबकि रऊफ ने जेट गिराने का इशारा किया. रऊफ ने ये इशारा भारतीय फैंस की ओर देखकर किया. भारतीय फैंस ने भी इसका करारा जवाब दिया और बार- बार विराट कोहली के नारे लगाए. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं. पहलगाम हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों ने एक दूसरे संग कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया. दोनों देश अब सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही एक दूसरे संग खेलेंगे.

शाहीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमारा काम क्रिकेट खेलना है. हमें यही लगता है कि सभी की राय की हमें इज्जत करनी चाहिए. हर कोई अपने तरीके से सोचता है. लेकिन हमारा काम सिर्फ क्रिकेट खेलना है. हम यहां खिताब जीतने आए हैं. और टीम के लिहाज से हम अच्छा कर रहे हैं.

अभिषेक से जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आक्रामक होने का कोई प्लान नहीं होता. हम हमेशा से ही आक्रामक रहे हैं. इसी तरह क्रिकेट खेली जाती है और टीम का मनोबल ऊंचा रखा जाता है. अफरीदी ने अंत में कहा कि, हम अभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं. जैसे ही हम पहुंचेंगे तब हम ये सोचेंगे कि हमें क्या करना है.

बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

IND vs AUS: टीम इंडिया के टेस्ट सितारे ऑस्ट्रेलिया के नौसिखिए बॉलर्स के आगे ढेर, वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले खुल गई पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share