सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर ये कह दिया, बोले- इनको छोड़ो, मैं तो भारत- अफगानिस्तान मैच देखना पसंद करूंगा

सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अब पाकिस्तान की टीम में वो बात नहीं. इससे अच्छा मैं तो भारत- अफगानिस्तान का मैच देखना पसंद करूंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सौरव गांगुली

Story Highlights:

सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बनाया है

गांगुली ने कहा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट में वो बात नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट का कितना बुरा हाल है. इसका उदाहरण एक बार फिर रविवार को एशिया कप में भारत के खिलाफ 7 विकेट की हार के साथ दिखा. मुकाबले से पहले लग रहा था कि दोनों युवा टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन भारत ने एक तरफा जीत हासिल कर ली और इसके बाद जो हुआ वो अब चर्चा में है. हम यहां हैंडशेक विवाद की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. भारत के गेंदबाजों के सामने वे टिक नहीं सके और 20 ओवर में सिर्फ 127 रन बना पाए. भारत ने इस लक्ष्य को 25 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया और टूर्नामेंट के अगले स्टेज में पहुंच गया.

Asia cup 2025: भारत ने सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई, खतरे में अब पाकिस्तान तो ओमान हुआ बाहर

गांगुली ने उड़ाया पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक

हैंडशेक विवाद के अलावा, पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अब उनकी खूब आलोचना हो रही है. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट के पतन पर खुलकर बात की. सोमवार को पीटीआई से बात करते हुए गांगुली ने कहा, "पाकिस्तान अब बिल्कुल भी टक्कर लायक नहीं है. मैं सम्मान के साथ कहता हूं, उनकी टीम में कमी है."

उन्होंने आगे कहा, "भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और एशिया कप की अन्य टीमों से बहुत आगे है. एक-दो दिन वे हार सकते हैं, लेकिन ज्यादातर समय भारत ही सबसे मजबूत रहेगा."गांगुली ने यह भी कहा कि उन्हें इस एकतरफा मैच से कोई हैरानी नहीं हुई. "मैंने पहले 15 ओवर देखे और फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैन सिटी का फुटबॉल मैच देखने लगा. मुझे इस नतीजे से कोई हैरानी नहीं हुई."

उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई मुकाबला नहीं है. हम पाकिस्तान को वकार यूनुस, वसीम अकरम, सईद अनवर और जावेद मियांदाद के दौर की तरह सोचते हैं, लेकिन आज का पाकिस्तान उससे बहुत अलग है. यह अब दिन और रात का अंतर है." गांगुली ने अंत में कहा कि, अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं बची. मैं भारत को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते देखना पसंद करूंगा. भारत-पाकिस्तान अब मुकाबला नहीं है. हम इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं, लेकिन पिछले पांच सालों में हर बार यह एकतरफा रहा है.''

UAE vs OMAN, Asia cup 2025: मोहम्मद वसीम की कप्तानी पारी की बदौलत यूएई ने जीता पहला मैच, ओमान को दी 42 रन से मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share