'क्रिकेट से मस्ती नहीं', संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - विकेटकीपर को आपने क्या...

​​​​​​​Sanju Samson Batting Order : एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ नंबर आठ पर बैटिंग के लिए रखा तो सुनील गवास्कर ने कहा कि क्रिकेट से मस्ती नहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ഒമാനെതിരെ ആദ്യ മത്സരം കളിച്ച അതേ ടീം തന്നെ പാകിസ്ഥാനെതിരെയും കളിക്കുമെന്ന് അനുമാനിക്കാം.(Photo:BCCI)

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

​​​​​​​Sanju Samson Batting Order : संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव

​​​​​​​Sanju Samson Batting Order : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को लगाई झाड़

Sanju Samson Batting Order : टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने मिलकर बांग्लादेश के सामने बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के अलावा बाकी कोई भी बैटर अपनी पोजीशन में नहीं आया. इसमें सबसे बड़ी हैरानी तो तब हुई जब संजू सैमसन को नंबर आठ पर रखा गया और उनसे पहले अक्षर पटेल खेलने चले गए. भारत की इसी प्लानिंग पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क उठे और उन्होंने कहा कि क्रिकेट से मस्ती नहीं.

संजू सैमसन को लेकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

साल 2024 के बाद शुभमन गिल की जब टीम इंडिया में वापसी हुई तो संजू सैमसन को उनके लिए ओपनिंग में जगह खाली करनी पड़ी. जबकि संजू बतौर ओपनर तीन शतक इस बीच ठोक चुके थे. अब संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में नंबर पांच पर रखा गया तो उसमें भी बदलाव करके उनको अक्षर पटेल से भी नीचे नंबर आठ पर भेजने का प्लान बनाया. जिसके चलते संजू की बांग्लादेश के सामने बैटिंग ही नहीं आई.

टीम इंडिया के इसी बैटिंग ऑर्डर को लेकर आजतक से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा,

क्रिकेट से मस्ती नहीं. जिस तरह से बैटिंग ऑर्डर बदला है, वैसा नहीं करना चाहिए. 168 रन पर्याप्त नहीं थे और बांग्लादेश नहीं बना सकी. लेकिन कोई और बड़ी टीम होती तो समस्या हो सकती थी. संजू सैमसन को आपने ओपनिंग से हटाकर विकेटकीपर और क्या नंबर पांच या फिनिशर की जिम्मेदारी दी थी. शिवम दुबे को भी अपने नंबर छह या सात पर रखा कि वो आखिरी में आकर 10 गेंद में 20 से 25 रन बनाए. यही उनका रोल था. लेकिन आपने उनको नंबर तीन पर भेजा और वो खुद नहीं ढाल सके आउट हो गए. इसलिए मेरे लिहाज से आपको ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करने चाहिए.

फाइनल में किससे होगा समना ?

वहीं एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को होगा, जबकि इसके बाद रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN, Asia Cup 2025: भारत 11वीं बार फाइनल में पहुंचा, बांग्लादेश को 41 रन से दी शिकस्त, अभिषेक-कुलदीप बने जीत के हीरो

Asia cup 2025: अभिषेक शर्मा का कमाल, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share