IND vs PAK Final, Exclusive: भारत-पाकिस्तान के बीच क्यों नहीं है कोई राइवलरी, सूर्यकुमार यादव का खुलासा, कहा- 90 के दशक में...

सूर्य ने कहा कि पहले 90 के दशक में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. अब कोई राइवलरी नहीं है. पाकिस्तान अब हमसे काफी पीछे है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप फाइनल के दौरान टीम इंडिया

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पहले भारत- पाकिस्तान के मुकाबले टक्कर वाले होते थे

सूर्य ने कहा कि अब ऐसा नहीं होता और कोई राइवलरी नहीं है

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया और 9वीं बार खिताब पर कब्जा किया. जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मुंह तक नहीं दिखा पाए और पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी को खाली हाथ स्टेज से जाना पड़ा. नकवी ट्रॉफी देने के लिए इंतजार करते रहे लेकिन अंत में भारतीय खिलाड़ियों के आगे उन्हें झुकना पड़ा. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने भारत- पाकिस्तान राइवलरी को लेकर एक बार फिर बयान दिया और कहा है कि पहले के जमाने में दोनों टीमों के बीच टक्कर होती थी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है.

क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान

अब दोनों टीमों के बीच कोई टक्कर नहीं: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि, भारत- पाकिस्तान के बीच कोई राइवलरी नहीं है, मैंने ये इसलिए कहा था क्योंकि 90 के दशक में दोनों टीमों के बीच टक्कर होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. अब हमारे खिलाड़ी ज्यादा अच्छा कर रहे हैं. हमारी टीम ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है और लगातार दबाव वाली स्थिति में कमाल दिखा रही है. हम आईसीसी इवेंट में भी उनके खिलाफ अच्छा कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि हम उनसे कितना बेहतर हैं.

फाइनल में भी वो मौके का फायदा नहीं उठा पाए

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि फाइनल में भी उनके पास कई मौके थे लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं हमारी टीम ने मौके नहीं गंवाए और जब मिला, हमने कमाल किया. ऐसे में हम उनसे हर मामले में बेहतर थे. यही चीजें होती हैं जो एक टीम को दूसरे टीम से बेहतर बनाती है.

टीम की सफलता सबसे अहम

सूर्यकुमार यादव ने टीम की सफलता को लेकर कहा कि, हमें और ज्यादा इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि जीत के बाद घर पर भी खूब जश्न मनता है. सबसे अहम बात ये है कि पूरा देश जश्न मना रहा है. जब हम वापस भारत जाएंगे तो और अच्छा लगेगा. हमें और मोटिवेशन मिलेगा.

राइवलरी पर पहले क्या बोले थे सूर्य?

सूर्य के जिस राइवलरी बयान पर पहले विवाद हुआ था, उस दौरान सूर्य ने कहा था कि, मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों को ये सवाल पूछना ही अब बंद कर देना चाहिए. राइवलरी क्या राइवलरी. मेरे हिसाब से अगर 2 टीमें 15-10 मैच खेल रही हैं और उसमें अगर 7-7 है या फिर 8-7 से कोई आगे चल रहा है तो उसको अच्छा क्रिकेट खेलना बोलते हैं. उसको राइवलरी बोलते हैं. 13-0, 10-1, मुझे पता नहीं क्या स्टैट है. लेकिन अब ये राइवलरी नहीं रही.

Exclusive: सूर्या ने एशिया कप में पाकिस्तानी टीम की हरकतों की बखिया उधेड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share