भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 से पहले बड़ा फैसला लिया. उन्होंने भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की सलाह मानी और अपने फोन से सभी सोशल मीडिया ऐप्स हटा दिए. सूर्यकुमार ने बताया कि रितिका ने उन्हें बताया था कि रोहित बड़े टूर्नामेंट से पहले सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं. सूर्या ने भी ऐसा ही किया.
ADVERTISEMENT
एशिया कप फाइनल मिस करने के बाद हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्शन आया सामने
बाहरी शोर से बचने में मदद
सूर्यकुमार ने कहा कि इस फैसले से उन्हें टूर्नामेंट के दौरान बाहरी शोर से बचने में मदद मिली. यूएई में हुए इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच कड़े मुकाबले के कारण काफी हंगामा था. सूर्या ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, "मैं जानता था कि बहुत शोर होगा. व्हाट्सएप को तो नहीं हटा सकता, क्योंकि यह बातचीत का जरिया है. लेकिन मैंने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक अपने फोन से हटा दिए. अगर ये ऐप्स फोन में रहते हैं, तो लोग मैसेज भेजते हैं और इंसान का मन करता है कि उसे देख ले. रितिका ने बताया कि रोहित बड़े मैचों से पहले ऐसा ही करते हैं. इसने मेरे फैसले लेने में मदद की."
कप्तानी शानदार, बल्लेबाजी में कमी
सूर्यकुमार की कप्तानी शानदार रही. मैदान पर और बाहर, खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की. भारत ने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा और फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. लेकिन सूर्या की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाने के बाद, अगले चार मैचों में उन्होंने केवल 18 रन बनाए. उनकी औसत 18 और स्ट्राइक रेट 101.41 रहा.
रोहित से लेंगे प्रेरणा
सूर्यकुमार ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं है, बस रन नहीं बन रहे. उन्होंने रोहित शर्मा से प्रेरणा लेने की बात कही. उन्होंने कहा, "मैं शुरुआत तो करता हूं, लेकिन फिर गाड़ी रुक जाती है. मैं शॉट्स खेल रहा हूं, कुछ छोड़ा नहीं है. मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी फॉर्म खराब है, बस रन नहीं बन रहे. कप्तानी का कोई दबाव नहीं है. रोहित भाई को देखो, उन्होंने कप्तानी में और खुलकर बल्लेबाजी की है. मेरे सामने बस एक छोटी सी रुकावट है, जिसे मैं पार कर लूंगा. भगवान ने सब कुछ सही समय के लिए रखा है."
तिलक वर्मा ने स्लेजिंग करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसे दिया जवाब
ADVERTISEMENT