भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट के तहत खेला जाना है जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. लेकिन सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी इससे पहले अपनी तैयारी करेगी. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया 4 सितंबर को दुबई पहुंच जाएगी. वहीं पहला नेट सेशन 5 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में होगा.
ADVERTISEMENT
Duleep Trophy 2025: नॉर्थ जोन के लिए बल्ले से आयुष बडोनी का कमाल, मोहम्मद शमी की शानदार वापसी, जानें कितने विकेट लिए
खिलाड़ियों को स्पेशल मैसेज
बता दें कि अक्सर किसी दौरे और आईसीसी इवेंट के लिए पहले खिलाड़ी एक जगह इक्ट्ठा होते थे और इसके बाद पूरी टीम एक साथ जाती थी. लेकिन फिलहाल सभी खिलाड़ी अपने अपने शहरों में हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने सभी को वहीं से दुबई पहुंचे के लिए कहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, सभी खिलाड़ी अपने अपने शहरों से दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं. कुछ यहां मुंबई से ट्रैवल करेंगे. ऐसे में पहले मुंबई आकर और फिर दुबई जाना ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं दुबई की फ्लाइट कम घंटों की होती है जो सभी खिलाड़ियों के लिए आसान बताई जा रही है.
हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर जो स्टैंडबाय में शामिल हैं, फिलहाल वो दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. ऐसे में वो दुबई बाकी खिलाड़ियों संग ट्रैवल नहीं करेंगे.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
एशिया कप 2025 के ग्रुप और फॉर्मेट
पिछले एडिशन की तरह, इस बार भी टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं. आठ टीमें चार-चार के दो ग्रुप में बंटकर होकर टूर्नामेंट में भाग लेंगी.
एशिया कप 2025 टीम और ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान
ग्रुप बी: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग
Duleep Trophy 2025: पाटीदार- मालेवार के शतकों की बदौलत सेंट्रल जोन ने पहले दिन ही पार किया 400 रनों का आंकड़ा, फेल रही नॉर्थ ईस्ट जोन की गेंदबाजी
ADVERTISEMENT