ADVERTISEMENT
एशिया कप 2025 के आगाज से पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मोहम्मद वसीम ने भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को चेतावनी दी है. उनका कहना है उनकी टीम इनमें से किसी एक को हरा सकती है. यूएई एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ है. इस टीम ने अभी तक भारत और पाकिस्तान पर कभी जीत हासिल नहीं की है. लेकिन वसीम को भरोसा है कि आगामी इवेंट में यह सूखा खत्म हो सकता है. यूएई आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में 15वें पायदान पर है जबकि भारत नंबर एक व पाकिस्तान सातवें पायदान पर है.
वसीम ने एशिया कप में यूएई की संभावनाओं के बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'हम पिछले दो-तीन महीनों से काफी मेहतन कर रहे हैं और इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन हम किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और क्या जिस तरह से हमारी योजना है उसी हिसाब से हम काम कर पाते हैं. हम निश्चित रूप से भारत या पाकिस्तान में किसी एक के खिलाफ उलटफेर कर सकते हैं. हम ओमान को हरा सकते हैं और हम इन दोनों (भारत-पाकिस्तान) में से किसी एक को निशाना बनाएंगे और सुपर चार में जाने कोशिश करेंगे.'
वसीम बोले- यूएई को बनाना है फुल मेंबर टीम
वसीम का कहना है कि वह यूएई को फुल मेंबर टीम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'जितना हम टेस्ट खेलने वाले देशों से खेलेंगे और उन्हें हराएंगे उससे हमें मदद मिलेगी और टीम की रैंकिंग भी सुधरेगी. मुझे लगता है कि यह हमारे निशाने पर है और मैं जब तक खेल रहा हूं तब तक ऐसा करना चाहता हूं. हमारे सामने अफगानिस्तान का उदाहरण है. हमें भी ऐसा ही करना है.'
वसीम ने बताया यूएई क्रिकेट में क्या बदला
वसीम ने कहा कि यूएई की टीम पहले जूझती थी लेकिन पिछले दो-तीन साल में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, 'पिछले दो-तीन साल से हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले तीन साल में आईएलटी20 से खिलाड़ियों को काफी मदद मिली है. इस लीग में कई बड़े नाम खेलते हैं. इसके चलते आपको दबाव भरा सीखने वाला माहौल मिलता है और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए जो चीजें जरूरी होती है उन्हें सीखने में मदद मिलती है.'
ADVERTISEMENT