Asia cup 2025: भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी मात देकर एशिया कप 2025 में जीत के साथ आगाज किया है. यूएई बैटर्स को हाई क्वालिटी गेंदबाजी का सामना करना पड़ा जिसमें वो पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए. एक तरफ यूएई में वो खिलाड़ी थे जो आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया सितारों से सजी हुई थी. इस बीच हार के बाद यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT
Asia cup: कुलदीप यादव ने टीम इंडिया में खेलने के मौके न मिलने पर आखिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे लिए मुश्किल...
हमारे बैटर्स इतनी तगड़ी गेंदबाजी नहीं खेली: कोच
भारतीय गेंदबाजी के आगे यूएई की पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई. पूरी टीम यहां 13.1 ओवरों में ही आउट हो गई और भारत ने सिर्फ 4.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में धमाका किया और 4 विकेट लेकर मैच जीत के हीरो रहे. वहीं शिवम दुबे ने 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और जसप्रीत बुमराह ने भी 1 विकेट लिए.
मैच खत्म होने के बाद यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने कहा कि, हमारे बल्लेबाजों ने ऐसे गेंदबाजों का सामना नहीं किया. हमारी टीम बड़े नामों के आगे पस्त हो गई. भारत की ओर से स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया.
राजपूत ने आगे कहा कि, वर्ल्ड चैंपियंस हमेशा ही विरोधी टीमों पर भारी पड़ेंगे. सबकुछ पावरप्ले तक सही था. लेकिन जैसे ही फिर स्पिनर्स आए, सबकुछ बदल गया. ज्यादा टर्न नहीं मिल रहा था. लेकिन हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज यहां कुलदीप और वरुण के आगे संघर्ष कर रहे थे. अर्शदीप को मौका नहीं मिल पाया और आप इसी से समझ सकते हैं कि टीम इंडिया में कितनी ताकत और कितने ऑप्शन्स हैं.
स्टार भारतीय बैटर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके. वहीं साथी ओपनर शुभमन गिल ने अंत में सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. गिल ने 20 और सूर्य ने 7 रन बनाए. इस तरह भारत ने 1 विकेट गंवा 60 रन ठोके.
IND vs PAK: यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी, कहा- सारे लड़के...
ADVERTISEMENT