'संजू सैमसन के लिए चेतावनी का सिग्नल है', मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 की प्लेइंग 11 को लेकर दिया बड़ा बयान

मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को लेकर कहा कि एशिया कप की टीम की टॉप 4 सैमसन के लिए चेतावनी है. संजू ने पिछले कुछ महीनों में टी20 में कमाल किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेटकीपिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

कैफ ने सैमसन को लेकर चेतावनी दी है

कैफ ने कहा कि सैमसन की टॉप 4 में जगह पक्की नहीं है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बैटर मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा कि संजू सैमसन की जगह प्लेइंग 11 में मुश्किल नजर आ रही है. क्रिकेटर से एनालिस्ट बने कैफ ने कहा कि शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद ये और ज्यादा मुश्किल हो चुका है. 44 साल के पूर्व खिलाड़ी ने आगे बताया कि, अभिषेक शर्मा,शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार टीम इंडिया के टॉप 4 हैं.

'उससे बेहतर नंबर 3 पर कोई नहीं, उसे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खिलाओ', अंबाती रायडू पर जिसने उठाए थे सवाल, पूर्व खिलाड़ी ने अब किया जमकर समर्थन

टॉप 4 तय हैं, सैमसन की जगह मुश्किल है

कैफ ने ये भी बताया कि जितेश शर्मा की मिडिल ऑर्डर में जगह बन सकती है. कैफ ने जितेश के आईपीएल 2025 प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की. बता दें कि जितेश ने 11 पारी में 176.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 261 रन ठोके थे.

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मुझे लगता है कि संजू सैमसन की जगह प्लेइंग 11 में बेहद ज्यादा मुश्किल है. जैसा की सेलेक्टर्स ने कहा कि वो टीम जब यूएई पहुंचेगी तब ये देखा जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है. ऐसे में अगर इस तरह प्लेइंग 11 बनती है तो संजू सैमसन टॉप 4 में नहीं आ सकते. गिल और अभिषेक शर्मा यहां ओपन कर सकते हैं. तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेल सकते हैं. सूर्य नंबर 4.

कैफ ने अंत में यही कहा कि, शुभमन गिल उप कप्तान हैं और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे. ऐसे में यही उनके लिए चेतावनी है. उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. बता दें कि गिल और जितेश की तुलना में सैमसन का टी20 आंकड़ा शानदार है. केरल के बैटर ने 38 पारी में 861 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 2 अर्धशतक है. 

सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 और एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका है. 

शुभमन गिल- अक्षर पटेल उप कप्तानी विवाद, सुनील गावस्कर का बड़ा खुलासा, बोले- शायद उन्हें...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share