IND vs PAK, Kuldeep Yadav : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव ने फिरकी से जादू दिखाया. कुलदीप ने पहले दो ओवर में 23 रन दिए और इसके बाद के अपने दो ओवर के स्पेल में सिर्फ सात रन देकर चार विकेट झटके. जिससे पाकिस्तान एक समय एक विकेट पर 100 रन बनाकर खेल रहा था तो 146 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह कुलदीप यादव ने बताया कि उनकी कहर गेंदबाजी के पीछे टीम के एनालिस्ट हरी का बड़ा हाथ है.
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव ने किसका लिया नाम ?
एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 17 विकेट हासिल किये. इस सफलता के पीछे होने वाले शख्स का नाम लेते हुए कुलदीप यादव ने कहा,
मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करना बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है. हर एक का अलग रोल है और शुरू में मैं विकेट लेने की कोशिश कर रहा था. मेरे ख्याल से 10 से 11 ओवर में वो एक विकेट पर 100 रन बनाकर खेल रहे थे. हमें पता था कि अगर कुछ विकेट लिए तो नए बल्लेबाज आकर आसानी से नहीं खेल सकेंगे. मैच से पहले हरि (बीसीसीआई एनालिस्ट) ने मुझे स्क्रीनशॉट भेजा था कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. इससे काफी फायदा मिला.
एशिया कप में किसने लिए सबसे अधिक विकेट ?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहर बरपा दिया. कुलदीप ने कुल 17 विकेट अपने नाम किये.
कुलदीप यादव को कितनी रकम मिली ?
एशिया कप 2025 में सबसे अधिक 17 विकेट कुलदीप यादव ने झटके और उनको 88 हजार की प्राइज मनी इसके लिए मिली.
एशिया कप जीतने पर भारत को कितने करोड़ मिले ?
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में हराने के साथ ही करीब तीन करोड़ (78 हजार यूएस डॉलर) की प्राइज मनी अपने नाम कर ली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT