Asia Cup 2025: BCCI ने एशिया कप के लिए टीम ऐलान की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को क्‍यों किया कैंसिल? सेलेक्‍टर्स की मीटिंग से पहले आई लेटेस्‍ट अपडेट

2025 Asia Cup : एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एशिया कप के स्‍क्‍वॉड का ऐलान प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नहीं करेगी, बल्कि वेबसाइट पर ही टीम की लिस्‍ट जारी करेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

सितंबर में एशिया कप का आयोजन.

टीम इंडिया के चयन के लिए मुंबई में सेलेक्‍टर्स की मीटिंग.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका हैं. टूर्नामेंट में चुनौती पेश करने वाली टीमों को तैयार किया जा रहा है. सभी बोर्ड अपनी मजबूत टीम चुनने की कवायद में लगे हुए हैं. बीसीसीआई भी इस वक्‍त एशिया कप के लिए भारतीय टीम चुनने में बिजी है. 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (टी20 फॉर्मेट ) के लिए 15 सदस्यीय टीम को फाइनल रूप देने के लिए अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक करने वाली है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वे टी20 टीम पर ही टिकी देगी या कोई सरप्राइज देंगे.

मैच के बीच इंग्‍लैंड स्‍टार के साथ दर्दनाक हादसा, मैदान से सीधे पहुंचा हॉस्पिटल, Video

बीसीसीआई एशिया कप के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कैसे करती है, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इस बात को लेकर अनिश्चित है कि ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाए या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार स्‍क्‍वॉड के ऐलान के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी और टीम की सूची आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी. जबकि पिछले कुछ समय से बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान बीसीसीआई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कर रही है.

गिल की जगह मुश्किल

इस बीच टीम सेलेक्‍शन को लेकर काफी डिबेट हो रही है. सबसे अच्‍छी बात यह है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए फिट और उपलब्ध हैं. 31 साल के बुमराह हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में 14 विकेट लिए थे. दूसरी ओर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की स्‍क्‍वॉड में जगह मुश्किल नजर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक वह एशिया कप नहीं खेल पाएंगे. चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल भारत की मौजूदा टी20 रणनीति में फिट नहीं बैठते और वे उन खिलाड़ियों को टीम में रखना पसंद करेंगे जो 2024 टी20 विश्व कप के बाद से टीम का हिस्सा रहे हैं.

Asia Cup Winners List: साल 1984 से लेकर 2025 तक, सिर्फ तीन टीमों से जीते कुल 16 खिताब, भारत सबसे आगे तो जानें पाकिस्‍तान का नंबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share