भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप 2025 में खेलते हुए दिखेगी. 9 सितंबर से यूएई में यह टूर्नामेंट खेला जाना है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस इवेंट के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान होना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी जानी है. इस बीच कहा जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भारत की टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. कहा जा रहा था कि दोनों को एशिया कप की टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स ने भी कहा था कि जायसवाल और पंत को शामिल किया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल और पंत दोनों ही टी20 की टीम इंडिया की योजनाओं में ही नहीं है. भारत के पास संजू सैमसन के रूप में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है. टीम मैनेजमेंट उन पर काफी भरोसा जता रहा है और इसी वजह से ओपनिंग में भी भेजा गया है. वहीं उनके साथ दूसरे ओपनर के लिए अभिषेक शर्मा को तवज्जो दी जा रही है. ऐसे में जायसवाल के लिए जगह नहीं बनती.
केएल राहुल पर भारी जितेश का दावा
रिपोर्ट में कहा गया है कि केएल राहुल की भी हाल फिलहाल वापसी होती नहीं दिख रही. सैमसन के बाद दूसरे कीपर के लिए जितेश शर्मा का दावा मजबूत है. वह इस मामले में राहुल से आगे हैं. जितेश ने हालिया समय में टी20 फॉर्मेट में फिनिशर के रूप में प्रभावित किया है. वह इस तरह से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं. देखा गया है कि रिंकू सिंह और रियान पराग पिछले कुछ मैचों में फिनिशर के रूप में जूझते दिखे हैं.
बताया जाता है कि श्रेयस अय्यर के लिए मिडिल ऑर्डर के दरवाजे खुल सकते हैं. स्पिनर्स के सामने उनका खेल दमदार है. यह बात भी उनके सेलेक्शन में पक्ष में जाती है. उन्होंने हालिया आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था और पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाया था.
जिसने RCB को बनाया आईपीएल चैंपियन उसे अब इस टीम ने बनाया डायरेक्टर, खिताबी सूखा करना होगा खत्म
ADVERTISEMENT