सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं. गौतम गंभीर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी दुबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस बीच टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ी नसीहत दी और कहा कि मेरी जैसी एक बड़ी गलती मत करना और गोल्फ खेलते रहना.
ADVERTISEMENT
युवराज सिंह ने क्या सलाह दी ?
पंजाब से ही आने वाले अभिषेक शर्मा को निखारने में जहां युवराज सिंह का अहम रोल है. वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी उनसे समय-समय पर टिप्स लेते रहे हैं. अब युवराज ने इन दोनों खिलाड़ियों को सलाह देते हुए एक इवेंट में कहा,
मैंने उनको बोला कि गोल्फ खेलते रहो और उनको इस गेम के लिए मैंने प्रोत्साहित भी किया. मानता हूं कि समय निकालना बहुत कठिन है लेकिन आईपीएल उनके लिए समय निकालने और कुछ गेंद को हिट करने का एक मौका है. अब वो दोनों सुपरस्टार्स हैं और उन पर निर्भर करता है कि उनके लिए क्या चीज सही है और किससे मदद मिल रही है. मैं हर एक एथलीट को कहता हूं कि गोल्फ खेलो. क्योंकि इससे मानसिक रूप से काफी शांति मिलती है.
युवराज सिंह ने आगे कहा,
गोल्फ शरीर में लोड काम डालता है और मानसिक रूप से सुकून देने का काम करता है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के ज्यादातर बेहतरीन खिलाड़ियों को देखें तो वह सभी गोल्फ खेलते हैं. कई खिलाड़ी दौरों पर प्रैक्टिस कम और गोल्फ खेलते हैं. क्योंकि तीन दिन में आपका गेम नहीं बदल सकता है. इसलिए सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को गोल्फ़ खेलना चाहिए क्योंकि इससे उनके रियल गेम में बेस्ट सामने आता है.
मेरी जैसी गलती मत करना
युवराज सिंह लेकिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान गोल्फ नहीं खेल सके और उन्होंने इसे बड़ी गलती स्वीकारते हुए अंत में कहा कि अगर मैं गोल्फ खेलता तो शायद मेरे 3000 अंतरराष्ट्रीय रन और होते. इसलिए मैं नहान चाहता कि मेरी जैसे गलती कोई और करे. टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला 1० सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें:-
ADVERTISEMENT