RCB के बैटिंग कोच को बांग्लादेश ने दी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जिताने का जिम्मा, बनाया हेड कोच

बांग्लादेश की टी20 और वनडे टी20 को एशिया कप से पहले नया कोच मिला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बांग्लादेश की टी20 और वनडे टी20 को एशिया कप से पहले नया कोच मिला है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को अपना कोच नियुक्त किया है. उन्हें यूएई में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. श्रीराम अभी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग और स्पिन कोच भी हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्पिन कोच की जिम्मेदारी छोड़ी थी. श्रीराम भारत की ओर से इंटरनेशनल स्तर पर खेले हैं. उन्होंने आठ वनडे भारत के लिए खेले.

 

बांग्लादेशी अखबार "The Daily Star" ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक डायरेक्टर के हवाले से श्रीराम की नियुक्ति की पुष्टि की है. अखबार ने लिखा है, ''हां, हमने वर्ल्ड कप तक के लिए श्रीराम को चुना है. हम एक नए माइंडसेट के साथ आगे बढ़ रहे हैं, एशिया कप से नया कोच दिखेगा. और टी20 वर्ल्ड कप हमारा मुख्य लक्ष्य है तो एशिया कप से उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा तो वे माहौल के हिसाब से नहीं ढल पाएंगे. बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि एशिया कप में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हालांकि जैसे कि मैंने कहा है हमारा मुख्य लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप है.'

 

2016 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े
श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिए आठ वनडे मुकाबले खेले. वे काफी समय तक ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट और स्पिन बॉलिंग कोच भी रहे हैं. डेरेन लीमैन के ऑस्ट्रेलिया का मुख्य कोच रहते हुए श्रीराम को 2016 में स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया था. 46 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में आईपीएल टीम आरसीबी के साथ अपने रोल पर ध्यान लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का पद छोड़ दिया था.

 

अभी दक्षिण अफ्रीका के रसेल डॉमिंगो तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के कोच थे. अब उनके पास केवल टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी ही रहेगी. बांग्लादेश बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'अभी के लिए डॉमिंगो टेस्ट टीममें अपने रोल को जारी रखेंगे. नवंबर में हमें भारत के साथ टेस्ट मैच खेलने हैं.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share