Pakistan Playing 11 against Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-4 के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने ग्रुप मैचों में खेली प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की जगह पेस ऑलराउंडर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) को लिया गया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 6 सितंबर को खेला जाएगा. यह सुपर-4 का पहला मैच रहेगा. पाकिस्तान ने ग्रुप ए में सबसे ऊपर रहते हुए आगे जगह बनाई है तो बांग्लादेश ग्रुप बी से आया है.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान ने अभी तक एशिया कप में अपने मैचों से एक रात पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. उसने इस टूर्नामेंट में नेपाल को 238 रन के अंतर से मात दी थी. फिर भारत के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था. इसमें उसने पहले बॉलिंग की थी और टीम इंडिया को 266 रन पर समेट दिया था. इसमें उसके गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था.
2 साल बाद वनडे में अशरफ ने की थी वापसी
अशरफ ने हाल ही में दो साल बाद पाकिस्तान की वनडे टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के जरिए वापसी की थी. इससे पहले उनका आखिरी वनडे जुलाई 2021 में इंग्लैंड दौरे पर था. उन्होंने अभी तक 32 मुकाबले 50 ओवर क्रिकेट में खेले हैं और 25 विकेट निकाले हैं. साथ ही 220 रन बनाए हैं. वे तेज गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी निचले क्रम में उपयोगी योगदान देते हैं. नवाज की बात करें तो एशिया कप के दो मैचों में उन्हें एक ही कामयाबी मिली थी. नेपाल के खिलाफ उन्होंने दो ओवर फेंके थे और 13 रन देकर एक शिकार किया था. भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने आठ ओवर डाले और 55 रन दिए थे. उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल पाई थी.
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने निराश किया था और तेज गेंदबाजों के बनाए दबाव को रिलीज कर दिया था. भारत-पाकिस्तान 10 सितंबर को फिर से एशिया कप में भिड़ेंगे. लग रहा है कि इस मुकाबले से पहले बाबर अशरफ को परखना चाहते हैं.
बांग्लादेश मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें
Asia Cup Schedule में नया ट्विस्ट, पल्लेकेले या हंबनटोटा नहीं श्रीलंका के इस शहर में होंगे सुपर-4 के मुकाबले
World Cup 2023 की 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में तीन बड़ी कमियां, फिर से हाथ से न निकल जाए आईसीसी ट्रॉफी!
World Cup 2023 की South Africa स्क्वॉड का ऐलान, बेबी एबी को नहीं मिला मौका, देखिए बवुमा की कप्तानी में कौन-कौन चुने गए