अफगानिस्तान को रौंदने के बाद बाबर आजम ने भरी हुंकार, पाकिस्तानी टीम में एशिया कप को लेकर इस तरह भरा जोश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लगता है कि अफगानिस्तान को तीन वनडे की सीरीज में 3-0 से हराने से उनके खिलाड़ियों को एशिया कप में प्रेरणा और जीत की लय मिलेगी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लगता है कि अफगानिस्तान को तीन वनडे की सीरीज में 3-0 से हराने से उनके खिलाड़ियों को एशिया कप में प्रेरणा और जीत की लय मिलेगी. पाकिस्तान ने अफगान टीम को 26 अगस्त को आखिरी वनडे में 59 रन से शिकस्त दी. इसके जरिए उसने न केवल सीरीज जीती बल्कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर भी जगह बना ली. अब बाबर आजम की टीम 30 अगस्त से एशिया कप में खेलने के लिए उतरेगी. पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में पहला मैच नेपाल के साथ है. यह मुल्तान में खेला जाएगा. पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान भी है.

 

अफगानिस्तान को आखिरी वनडे में हराने के बाद बाबर ने कहा, 'हम एशिया कप में खेलने को लेकर रोमांचित हैं. जिस तरह से हमने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती है उससे हमें टूर्नामेंट में प्रेरणा मिलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत आसान नहीं थी. बहुत से लोगों ने ऐसा सोचा होगा लेकिन ऐसा है नहीं. सबको पता है कि स्पिन के मददगार हालात में वे कितने जबरदस्त हैं. इस सीरीज में मिले मोमेंटम से हमें एशिया कप के दौरान भरोसा मिलेगा. हम अपने फैंस के लिए अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.'

बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का क्रेडिट पूरी टीम को दिया. उन्होंने कहा, 'जब आप नंबर एक हो जाते हैं तो काफी संतुष्टि मिलती है. यह सब पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के प्रयासों के चलते हुआ. हम पहले भी वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं. लेकिन एक मैच खेलने के बाद दूसरे नंबर पर आ गए थे.'

 

 

पाकिस्तान ने कैसे जीता तीसरा और आखिरी वनडे

 

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान (67) और कप्तान बाबर (60) के अर्धशतकों के बूते आठ विकेट पर 268 रन बनाए. आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर दोहरा उछाल था. इस पर केवल रिजवान और बाबर ने ही अफगान गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया और तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आखिरी ओवर्स में आगा सलमान ने 38 और मोहम्मद नवाज ने 30 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब और फरीद अहमद ने दो-दो विकेट लिए.

 

 

इसके जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया. टॉप सात बल्लेबाजों में चार दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. इससे 97 रन पर सात विकेट गिर गए. नौवें नंबर पर उतरे मुजीब उर रहमान ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 37 गेंद में पांच छक्कों व इतने ही चौकों से 64 रन बनाए. इससे अफगान टीम 200 के करीब पहुंची. शाहीन अफरीदी की गेंद पर वे हिटविकेट हुए. लेग स्पिनर शादाब खान 42 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. 

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में बवंडर, खिलाड़ी नहीं साइन कर रहे कॉन्ट्रेक्ट, पैसे, विज्ञापन और टी20 लीग्स पर तनातनी
Asia Cup से पहले पाकिस्तानी टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ शतक ठोकने वाले को निकाला, टेस्ट की रनमशीन को लिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share