Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम (Mohammad Naim) एशिया कप 2023 से पहले माइंड ट्रेनर के साथ काम कर रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम (Mohammad Naim) एशिया कप 2023 से पहले माइंड ट्रेनर के साथ काम कर रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वे अंगारों पर चलते हैं. मोहम्मद नईम जलते कोयलों पर चलने से पहले अपने ट्रेनर से बात करते हैं. उन्हें एशिया कप की बांग्लादेश स्क्वॉड में शामिल किया गया है. मोहम्मद नईम बांग्लादेश के लिए अभी तक एक टेस्ट, चार वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.

 

23 साल के मोहम्मद नईम वायरल वीडियो में घास के मैदान में माइंड ट्रेनर साबित रेहान से बात करते हुए नज़र आते हैं और उनके सामने लगभग चार-पांच फीट की साइज में कोयले जल रहे होते हैं. माइंड ट्रेनर उनका हौसला बढ़ाता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद नईम आगे बढ़ते हैं और अंगारों के ऊपर से गुजर जाते हैं. जैसे ही इनके ऊपर से निकलकर आगे आते हैं वैसे ही सब लोग ताली बजाते हैं और उन्हें शाबाशी देते हैं. अबू धाबी टी10 लीग की टीम बांग्ला टाइगर्स के सोशल मीडिया मैनेजर सैफ अहमद ने यह वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, नईम शेख एशिया कप से पहले माइंड ट्रेनर के साथ काम करते हुए.

 

 

सैफ ने वीडियो के नीचे बताया कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्किन अहमद भी हाल ही में इस तरह की ट्रेनिंग ले चुके हैं. साथ ही माइंड ट्रेनर साबित रेहान बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम रंगपुर रेडर्स के साथ काम कर चुके हैं. माइंड ट्रेनर अंगारों पर चलाने की प्रैक्टिस कराते हैं. मनोवैज्ञानिक तौर पर यह दिमाग से डर को दूर निकालने में मदद करती है.

 

कौन हैं मोहम्मद नईम

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज नईम बांग्लादेश क्रिकेट टीम में 2019 में टी20 इंटरनेशनल के जरिए आए थे. 2022 में उन्होंने टेस्ट किया तो 2020 में उनका वनडे करियर शुरू हुआ था. एक टेस्ट में 24, चार वनडे में 10 और 35 टी20 इंटरनेशनल में 815 रन उनके नाम हैं. हाल ही में वे इमर्जिंग एशिया कप में भी खेले थे. यहां उन्होंने 22, नाबाद 47, 18 और 38 रन की पारियां खेली थीं. बांग्लादेश क्रिकेट उनसे काफी उम्मीदें रख रहा है.

 

एशिया कप के लिए उनके चयन को लेकर बांग्लादेश के चीफ सेलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने बताया था कि नईम ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है. उसने इमर्जिंग कप में अच्छा नहीं किया लेकिन उसके पास अनुभव है इसलिए उसे दोबारा मौका दिया गया है.
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के लिए नंबर-4 का सिरदर्द कौन कर सकता है समाप्त, शास्त्री व गांगुली ने इस खिलाड़ी का लिया नाम
Asia Cup 2023 के उद्घाटन मैच के लिए पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, जय शाह को भेजा आमंत्रण
IND vs IRE : जसप्रीत बुमराह के कहर और बारिश के बीच टीम इंडिया ने आयरलैंड को दी मात, 2 रन से जीता पहला T20I

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share