IND vs BAN: 286 दिनों से टीम इंडिया पर बांग्‍लादेश का दबदबा बरकरार, मुकाबले खेले चार, 3 में किया ढेर

बांग्‍लादेश ने पिछले वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद ऐसा जबरदस्‍त पलटवार किया कि भारत के लिए उसे हराना मुश्किल होता जा रहा है. पिछले साल तो बांग्‍लादेश ने सीरीज पर भी कब्‍जा किया था. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशिया कप में बांग्‍लादेश ने भारत को हरायापिछले वर्ल्‍ड कप के बाद बांग्‍लादेश का पलटवारवनडे में पिछले 4 मैचों में भारत के खिलाफ जबरदस्‍त रिकॉर्ड

बांग्‍लादेश ने एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में भारत को 6 रन से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की टीम की ये पहली हार है. भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित के धुरंधर हर जगह फ्लॉप रहे. बांग्‍लादेश की कमाल की गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 266 रन के टारगेट के जवाब में 49.5 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई. यानी खिताब की मजबूत दावेदार मानी जाने वाली टीम इंडिया 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई.  

 

बांग्‍लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ शुभमन गिल का बल्‍ला चला. उन्‍होंने शतक लगाया. जबकि कप्‍तान रोहित शर्मा तो खाता तक नहीं खोल पाए. भारत पर 6 रन की जीत के साथ बांग्‍लादेश ने ये भी साबित कर दिया कि उन्‍हें कमजोर आंकने की गलती बिल्‍कुल भी ना की जाए. वो टीम इंडिया पर अपना दबदबा भी बरकरार रखने में कामयाब रही. दरअसल दोनों के बीच खेले गए पिछले 4 वनडे मैचों में बांग्‍लादेश का रिकॉर्ड कमाल का है.

 

बांग्‍लोदश का पलड़ा भारी

 

पिछले चार वनडे में बांग्‍लादेश ने 3 मैच जीते और भारत महज एक मुकाबला ही जीत पाया. भारत और बांग्‍लादेश की टीम पिछले साल दिसंबर में करीब 3 साल बाद वनडे में आमने-सामने हुई थी. 4 दिसंबर यानी 286 दिन पहले बांग्‍लादेश ने मीरपुर में एक विकेट से जीत दर्ज की थी. 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बांग्‍लादेश ने 5 रन से जीतकर सीरीज पर कब्‍जा कर लिया था. सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने 227 रन से जीता था. 

 

 

वर्ल्‍ड कप के बाद पलटवार

 

3 मैचों की सीरीज से पहले भारत और बांग्‍लादेश की टीम 2019 वर्ल्‍ड कप में टकराई थीं. जहां भारत ने बाजी मारी थी, मगर उसके बाद बांग्‍लादेश ने जबरदस्‍त पलटवार किया और पिछले साल उसने जो अपना दबदबा बनाया था, उसे एशिया कप में भी बनाए रखा. 

 

ये भी पढ़ें:- 

 

IND vs BAN: भारत की हार टेंशन लेने वाली नहीं, दूसरी टीमों को टेंशन देने वाली है, मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्‍या कह दिया?

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने शतक ठोक अकेले लड़े शुभमन गिल, एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को 6 रन से मिली हार

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share