एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली रोहित एंड कंपनी पहली टीम थी. मंगलवार को सुपर 4 स्टेज में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने ये कमाल किया था. ऐसे में अब फाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. क्योंकि श्रीलंका ने बारिश वाले मैच में अंत तक हार नहीं मानी और पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. लेकिन फाइनल से पहले भारत का एक और टेस्ट होगा. ये टेस्ट बेंच स्ट्रेंथ और प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट का होगा. टीम को अपना आखिरी सुपर 4 का मुकाबला बांग्लादेश के साथ शुक्रवार को खेलना है.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश वही टीम है जो टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हुई थी. टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. इसमें पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल थी. शाकिब अल हसन की सेना अब यही कोशिश करेगी कि वो इस टूर्नामेंट का अंत जीत का स्वाद चखकर करे. टीम जरूर पिछले साल का अपना प्रदर्शन याद करना चाहेगी जब टीम ने वनडे सीरीज में रोहित एंड कंपनी को एक मैच में मात दी थी.
दोपहर में बारिश के आसार
लेकिन एक बार फिर मैच में बारिश विलेन बन सकती है. पूरे एशिया कप के दौरान लगातार बारिश होती रही जिससे फैंस के लिए मैच का मजा किरकिरा हो गया. भारत और बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार 65 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. वहीं दोपहर के समय 90 प्रतिशत बादल मैदान पर कब्जा कर सकते हैं. बारिश के चलते पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला धुल चुका था और श्रीलंका मुकाबले के दौरान भी बारिश ने खलल पैदा की थी.
सफल हो पाएगा एक्सपेरिमेंट?
भारतीय टीम के लिए ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम को हार से फर्क नहीं पड़ेगा और टीम हर हाल में अपना बेंच स्ट्रेंथ चेक करना चाहेगी. भारतीय टीम इस मैच में उन खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेगी जिन्हें एशिया कप में मैच नहीं मिले. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करता है तो उसे श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भी मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:
SL vs PAK : 2 गेंद 6 रन के रोमांच में असलंका ने श्रीलंका को दिलाया एशिया कप फाइनल का टिकट, 'भारत-पाकिस्तान' महामुकाबले की उम्मीद पर फिरा पानी
IND vs BAN : बुमराह, पंड्या और सिराज हो सकते हैं बाहर, जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'