India vs Nepal Asia cup 2023: भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 के मैच पर अंपायर्स ने बड़ी अपडेट दी है. बारिश से रुके हुआ मुकाबला 20 ओवर का हो सकता है. अभी पल्लेकेले में बारिश रुक चुकी है और ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने व खेल के लिए तैयार करने में जुटे हुए हैं. अंपायर्स का कहना है कि 10.20 मैच शुरू करने की डेडलाइन है. 11.36 बजे आखिरी गेंद फेंकने का समय है. अगर 10.20 बजे तक मैच शुरू नहीं होता है तो आगे क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा. 20 ओवर का मैच होने पर भारतीय टीम को 20 ओवर में 130 रन का लक्ष्य मिलेगा. भारत की पारी के 2.1 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई और इसके चलते दोनों टीमों को पवेलियन जाना जड़ा. नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए 230 का स्कोर बनाया. उसकी ओर से ओपनर आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
अंपायर्स पॉल विल्सन और रुचिरा पलियागुरुगे ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मैच कंडीशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगे क्रिकेट हो पाने की मामूली सी संभावना है. क्यूरेटर ने बताया कि उन्हें आधा घंटा चाहिए होगा. 10 बजे तक वे मैदान को तैयार कर सकते हैं. इसके बाद अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे. भारत को 20 ओवर तक बैटिंग करने के लिए 10.20 बजे तक मैच शुरू करना होगा. अगर 10.20 बजे तक ऐसा नहीं होता है तो मैच नहीं हो पाएगा. 11.36 बजे मैच खत्म करने का समय है.
नेपाल की पारी के दौरान भी दो-तीन बार बारिश आई. इसमें 38वें ओवर में तेज बारिश आई जिससे करीब एक घंटे तक मैच रुका रहा. इससे पहले हल्की बरसात आई थी लेकिन मैच जारी रहा था.
नेपाल की बैटिंग में क्या हुआ
नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन) और कुशाल भुर्तल (25 गेंदों पर 38 रन) ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. निचले क्रम में सोमपाल ने 56 गेंदों पर 48 रन का उपयोगी योगदान किया. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव (10 ओवर में 34 रन) को कोई सफलता नहीं मिली. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला.
भारत के पास मैच की पहली सात गेंदों पर ही नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का मौका था लेकिन शमी की पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्तल का कैच छोड़ा जबकि सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ का आसान कैच टपकाया. भुर्तल को इशान किशन ने भी जीवनदान दिया. यह भारत को भारी पड़ा.
ये भी पढ़ें