मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज ने पावरप्ले के अंदर पांच विकेट लेकर श्रीलंका को घुटनों पर ला दिया. मोहम्मद सिराज की गेंदों के आगे श्रीलंकन बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. भारतीय बॉलर ने आउटस्विंग से शिकार किए और नया इतिहास बनाया. वे पहले भारतीय बॉलर बने जिन्होंने वनडे में एक ही ओवर में चार विकेट लिए. वे चौथे ही गेंदबाज हैं जिन्होंने 50 ओवर क्रिकेट में एक ओवर में चार शिकार किए हैं. सिराज की घातक बॉलिंग के चलते श्रीलंका 50 रन के स्कोर पर निपट गया. यह उसका वनडे में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. भारत ने इस लक्ष्य को 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. सिराज ने सात ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर छह विकेट लिए. यह किसी भी भारतीय का वनडे में चौथा सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज ने 2019 में वनडे डेब्यू किया था लेकिन दूसरा मैच खेलने का मौका 2022 में मिला. इसके बाद से वे भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. पिछले 18-20 महीनों में सिराज ने वॉबल सीम बॉलिंग के जरिए कहर बरपाया. वे इस तरह की बॉलिंग के जरिए लगातार कमाल कर रहे हैं. जान लेते हैं क्या है वॉबल सीम बॉलिंग और किसने इसकी शुरुआत की थी.
क्या है वॉबल सीम बॉलिंग
- वॉबल सीम बॉलिंग में गेंद की सीम सीधी रहती है लेकिन गेंदबाज इस दौरान खुली हुई अंगुलियों से उसे पकड़ता है. इस बॉल के फेंकने को दौरान अनामिका और मध्यमा अंगुली के बीच दूरी रहती है. इस दौरान गेंद और अंगूठे के नीचे जगह रहती है. नॉर्मल सीम बॉलिंग में दोनों अंगुलियां सीम के पास रहती है और अंगूठा नीचे गेंद से चिपका रहता है.
- -इस गेंद को फेंकने के दौरान कलाई की भूमिका भी अहम हो जाती है. वॉबल सीम के दौरान कलाई एक ही जगह रहती है और गेंद एक तरह से हाथ से निकलनी चाहिए न कि नॉर्मल गेंद की तरह धकेलना.
- -वॉबल सीम के दौरान अगर गेंदबाज जोर से गेंद को पिच पर पटकता है तब हिलती हुई जाती है और बल्लेबाज के लिए इसकी लाइन समझना मुश्किल हो जाता है. कई गेंदबाज इसमें सहूलियत के हिसाब से बदलाव करते हैं.
किसने शुरू की वॉबल सीम बॉलिंग
इस गेंद की शुरुआत का क्रेडिट इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दिया जाता है. लेकिन यह गेंद इस बॉलर ने ईजाद नहीं की. इस इंग्लिश बॉलर ने खुद कहा है कि उन्होंने वॉबल सीम बॉलिंग पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ को देखकर सीखी. एंडरसन ने कहा था कि 2010 में पाकिस्तान टीम इंग्लैंड से खेलने आई थी तब आसिफ इस तरह की बॉल फेंका करते थे.
कौन-कौन वॉबल सीम बॉलिंग करते हैं
हालिया समय में वॉबल सीम बॉलिंग से सिराज के अलावा एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने काफी फायदा उठाया. इन्होंने इससे ढेरों विकेट लिए हैं. टिम साउदी भी इस तरह से बॉल डालते हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज एलन रिचर्डसन का करियर तो इस तरह की बॉलिंग से पूरी तरह बदल गया था. उन्होंने 2010 में वॉबल सीम बॉलिंग शुरू की थी और तीन साल के अंदर काउंटी चैंपियनशिप में 254 विकेट लिए. इससे पहले के 11 साल के करियर में उनके नाम 314 विकेट ही थे.
ये भी पढ़ें
IND vs SL : मोहम्मद सिराज ने हैट्रिक के लिए फेंकी बॉल फिर बाउंड्री तक लगानी पड़ी दौड़, कोहली-गिल ने लिए मजे, Video वायरल
Mohammed Siraj Wickets: विकेट के बाद अब मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड गिनिए, जो उन्होंने 7 ओवर में 6 विकेट लेकर तोड़ दिए
'जितना नसीब में हो उतना ही मिलता है, जितनी कोशिश करो', मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 6 विकेट चटकाने के बाद ऐसा क्यों कहा