IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच से हटा बांग्लादेश का दिग्गज, बच्चे के जन्म के बाद घर पर ही रुकने का लिया फैसला

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वे बच्चे के जन्म के लिए घर पर हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए.बांग्लादेश और भारत का मुकाबला 15 सितंबर को है जो एशिया कप 2023 सुपर-4 का आखिरी मैच है.

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वे बच्चे के जन्म के लिए घर पर हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से उन्होंने छु्ट्टी ले ली थी और अब वे एशिया कप के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगे. मुश्फिकुर रहीम अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए घर गए थे. इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ ही रहने का फैसला किया था. बांग्लादेश और भारत का मुकाबला 15 सितंबर को है जो एशिया कप 2023 सुपर-4 का आखिरी मैच है. बांग्लादेश टीम फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि भारत खिताबी मुकाबले में पहुंच चुका है.

 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन (क्रिकेट ऑपरेशंस) मोहम्मद जलाल युनूस ने एक बयान में कहा, ‘मुश्फिकुर ने हमें सूचित कर दिया है कि उनकी पत्नी अब भी उबर रही हैं और वह इस समय उनके और अपने बच्चों के साथ रहना चाहते हैं. हम उनकी हालत अच्छी तरह समझते हैं इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें मैच के लिए छुट्टी दे दी जाए.’

 

एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर है बांग्लादेश


मुश्फिकुर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए बांग्लादेश लौट गए थे और उनके कोलंबो में भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद थी. लेकिन अब वह ढाका में अपने परिवार के साथ होंगे. बांग्लादेश को सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी. उसके फाइनल में जाने की मामूली उम्मीद भी भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद खत्म हो गई. अब श्रीलंका और पाकिस्तान के 14 सितंबर को होने वाले मैच का विजेता भारत का फाइनल में सामना करेगा. अगर मैच बारिश से धुलता है तो श्रीलंका आगे चला जाएगा.

 

मुश्फिकुर का एशिया कप में कैसा रहा प्रदर्शन


बांग्लादेश के लिहाज से एशिया कप निराशाजनक रहा है. उसने ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान को हराया था. लेकिन इसके बाद तीन मैच गंवा दिए. इनमें से दो श्रीलंका और एक पाकिस्तान से गंवाया. मुश्फिकुर ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चार पारियों में 32.75 की औसत से 131 रन बनाए. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन की पारी शामिल रही. 

 

ये भी पढ़ें

Naseem Shah Injury: पाकिस्तान को एशिया कप में जोर का झटका, नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर, टीम में आया मलिंगा जैसा बॉलर
ICC ODI Rankings: शुभमन गिल नंबर 2 बल्लेबाज बने, रोहित-कोहली को भी फायदा, साढ़े 4 साल बाद टॉप-10 में तीन भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share