PAK vs AFG: पाकिस्तान का एशिया कप के बीच जोरदार नुकसान, धाकड़ बॉलर फील्डिंग करते हुए चोटिल, छोड़ गया मैदान

Naseem Shah Injury: एशिया कप 2023 सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार झटका लगा है. उसके पेसर नसीम शाह घायल हो गए.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

नसीम शाह पाकिस्तान के लिए मुख्य तेज गेंदबाज हैं और शाहीन अफरीदी के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालते हैं.

Naseem Shah Injury: एशिया कप 2023 सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज नसीम शाह फील्डिंग करते हुए घायल हो गए. इसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा है. नसीम फाइन लेग बाउंड्री के करीब चौका रोकने की कोशिश में घायल हुए. समझा जाता है कि उनके कंधे में चोट लगी है. अभी यह देखना होगा कि उनकी हालत कितनी गंभीर है लेकिन जिस तरह के दृश्य सामने आए उससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम चिंतित हो सकती है. नसीम शाह पाकिस्तान के लिए मुख्य तेज गेंदबाज हैं और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम को पहली कामयाबी दिलाई थी.

 

20 साल के इस पेसर को शाहीन की गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी. गेंद तो उन्होंने रोक ली लेकिन वे बाउंड्री के पास ही लेट गए. वे उठ नहीं पाए. पाकिस्तान टीम के फिजियो ने उन्हें संभाला. वे कुछ देर तक सीमारेखा से बाहर चुपचाप से बैठे रहे. बाद में धीमे-धीमे कदमों से ड्रेसिंग रूम की ओर गए. उनके दाएं कंधे में खिंचाव होने की आशंका है. मोहम्मद हारिस उनकी जगह सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग के लिए आए. 

 

 

नसीम ने पहली ही गेंद पर लिया था विकेट

 

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नसीम ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले मेहदी हसन मिराज को खाता खोले बिना ही जाने को मजबूर कर दिया. उनकी गेंद पर फख़र जमां ने कैच लपका. उन्होंने कुल तीन ओवर बॉलिंग की जिसमें 22 रन दिए.

 

कैसा रहा है नसीम का वनडे करियर

 

नसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले तक 12 वनडे खेले थे और 29 विकेट लिए. 33 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. यह खेल उन्होंने अपने करियर के तीसरे ही वनडे में नेदरलैंड्स के खिलाफ दिखाया था.  2022 में नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से ही उन्होंने 50 ओवर क्रिकेट में कदम रखा था. अभी तक के वनडे करियर में वे दो बार पांच शिकार करने का कमाल कर चुके हैं. एशिया कप 2023 में उन्होंने अभी तक कुल पांच विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ नसीम ने 36 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया था.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 में क्या भारत पाकिस्तान से खेलने से डर रहा? PCB के पूर्व मुखिया ने शेड्यूलिंग पर BCCI को घेरा

फैंस के लिए बुरी खबर, भारत- पाक मैच पर फिर बारिश का साया, 10 सितंबर को कोलंबो में है मैच: रिपोर्ट
2019 वर्ल्ड कप से 2023 तक कितनी बदल गई है टीम इंडिया? युवा दिलाएंगे कप या रोहित- कोहली का अनुभव आएगा काम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share