IND vs BAN : बुमराह, पंड्या और सिराज हो सकते हैं बाहर, जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 'XI'

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)  में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Probable Playing XI) में तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को होगा मैचभारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलावसिराज, बुमराह और पंड्या हो सकते हैं बाहर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी टीम इंडिया अब बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेगी. इसके चलते टीम इंडिया (Team India Playing XI) के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में एक दो नहीं बल्कि तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं. जिसमें एशिया कप में लगातार खेलने वाले जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज को जहां आराम दिया जा सकता हैं. वहीं इनकी जगह तीन अन्य खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं.

 

ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर 


एशिया कप 2023 में अभी तक टीम इंडिया के लिए जहां सिराज ने सभी मैच खेले हैं. वहीं नेपाल के खिलाफ मैच छोड़कर बुमराह ने भी सभी मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या भी लगातार खेलते आ रहे हैं. जिसके चलते टीम इंडिया के मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकता है. जबकि इनकी जगह पर मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है.

 

बैटिंग में केएल राहुल बने रहेंगे 


वहीं बैटिंग की बात करें तो श्रेयस अय्यर का बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह फिट होना नजर नहीं आ रहा है. इस लिहाज से रोहित शर्मा बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं करेंग और उनकी जगह केएल राहुल टीम में बने रह सकते हैं. भारत की बैटिंग में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और इशान किशन खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि इसके बाद स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव बने रह सकते हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर व प्रसिद्ध कृष्णा और शमी के रूप में दो तेज गेंदबाज खेलते नजर आ सकते हैं.

 

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing 'XI' :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्‍तान के साथ 'धोखा', डायरेक्‍टर कर रहा दूसरी टीम की मदद!

SL vs PAK: नेपाल ने बचा ली बाबर आजम की 'लाज', अब 4 मैचों में 56 रन बनाकर रोहित से निकले आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share