'ये खाला जी का घर नहीं है जो इंडिया आराम से जीत जाएगा एशिया कप', फाइनल से पहले शोएब अख्तर की चेतावनी

भारत - श्रीलंका को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता, अगर वो ऐसा करता है तो उसके हाथों से खिताब निकल सकता है. शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल होना.शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है.भारत श्रीलंका को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दे दी है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कोलंबो में दोपहर 3 बजे से फाइनल की शुरुआत होगी. एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने सबसे पहले जगह बनाई थी. लेकिन सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी. भारत ने इस मैच के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आराम दिया था. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका मिला था. लेकिन अंत में बांग्लादेश ने टीम इंडिया पर जीत हासिल कर ली.

 

इस मैच में सूर्य, तिलक, रोहित, इशान किशन, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल पूरी तरह फेल रहे थे. हालांकि गिल के शतक और अक्षर पटेल की शानदार पारी से टीम लक्ष्य के करीब पहुंची थी लेकिन अंत में कोई सेट बल्लेबाज न होने का कारण टीम को ये मैच गंवाना पड़ा. अब इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. अख्तर ने कहा है कि, अगर टीम इंडिया को 8वीं बार एशिया कप जीतना है तो हर खिलाड़ी को अपना धांसू प्रदर्शन करना होगा.

 

बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी करारी हार

 

बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर कहा कि, ये उनके लिए बेहद खराब हार थी. और पाकिस्तान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब टीम को श्रीलंका ने हराया. टीम अब एशिया कप से बाहर हो चुकी है जो हमारे लिए बेहद नीचे दिखाने वाला पल है. ऐसे में टीम इंडिया को भी बचकर रहना होगा. अगर टीम इंडिया से कहीं भी भूल हुई तो उनके हाथों से एशिया कप का खिताब निकल जाएगा. ये कोई खाला जी का घर नहीं है जहां पर भारत आराम से जाकर जीत जाएगा. क्योंकि ये मुश्किल मुकाबला होगा.

 

श्रीलंकाई टीम भी वहां भारत को हराने के लिए ही खेलेगी. और इसके बाद वर्ल्ड कप भी है जहां कुछ भी मुमकिन है. ऐसे में भारत को इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए. शोएब अख्तर ने ये सभी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कही.

 

प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों को देखा जाए तो यह दोनों पड़ोसी अभी तक 37 बार टकराए हैं. इनमें 18 मुकाबले भारत ने जीते हैं तो 16 श्रीलंका के नाम रहे हैं. तीन मैच का नतीजा नहीं निकल सका. इस तरह मुकाबला काफी कड़ा रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने यहां लगातार जीत दर्ज की है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 10 वनडे में आठ में भारतीय टीम को कामयाबी मिली है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SL: बारिश के चलते धुल जाएगा एशिया कप फाइनल? या धूप के साथ करवट लेगा कोलंबो का मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share