भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. संजय बांगर ने कहा कि पंत अक्सर गेंदबाजों से उनकी बॉडी पर अटैक करने के लिए कहते थे. पंत ने साल 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. और तब से लेकर अब तक पंत ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. पंत की बैटिंग की सबसे खास बात ये है कि, ये बल्लेबाज निडर होकर आक्रामक शॉट्स खेलता है जिससे कई बार मैच के नतीजे भी बदले हैं.
ADVERTISEMENT
Duleep Trophy 2025: बीसीसीआई के नए नियम के तहत महाराष्ट्र का ये बल्लेबाज बना पहला सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट, जानें कौन हुआ चोटिल
बांगर का पंत को लेकर खुलासा
विकेटकीपर बैटर की अब तक हम कई पारियां देख चुके हैं जिसमें पंत को क्रीज से बाहर निकलकर धांसू बैटिंग करते हुए देखा गया है. इसी को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर ने बड़ा खुलासा किया है. बांगर ने कहा कि, पंत शुरुआती दिनों में और आक्रामक और निडर बैटिंग करते थे. वो नेट्स में गेंदबाजों से साफ कहते थे कि गेंदबाज उनके शरीर पर अटैक करें.
दूरदर्शन स्पोर्ट्स से बातचीत में पंत ने कहा कि, मैंने आशीष नेहरा से सुना है कि ऋषभ पंत काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और बेहद जल्दी चीजों को पकड़ते हैं. वो नेचुरली गिफ्टेड बैटर हैं. वहीं वो निडर भी हैं. मैंने पहली बार नेट्स में ही उनका ये रूप देखा था. वो गेंदबाजों से साफ कहते थे, मेरे शरीर पर अटैक करो. बेहद कम गेंदबाजों का इस तरह का माइंडसेट होता है. उस दौरान उन्होंने आईपीएल में अभी खेलना ही शुरू किया था. लेकिन बाद में इस खिलाड़ी ने टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली.
बता दें कि फिलहाल पंत पांव के फ्रैक्चर से रिकवर कर रहे हैं. उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में ये चोट लगी थी. हाल ही में उन्होंने फैंस को इस चोट से जुड़ी जानकारी दी थी और कैप्शन में फोटो लगा पूछा था कि और कितने दिन?
पंत ने 479 रन के साथ इंग्लैंड सीरीज खत्म की थी. इस दौरान उन्होंने 68.42 की औसत से रन बनाए थे. इसमें पंत के नाम दो शतक और तीन फिफ्टी थी. पंत का नाम उस वक्त इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया जब उन्होंने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका था. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बैटर बने थे. पंत की जिस तरह की इंजरी है उससे साफ लग रहा है कि वो फिलहाल और कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.
ADVERTISEMENT