क्रिकेट के खेल में जब भी कोई टीम बड़ा और विशाल स्कोर खड़ा करती है तो उसमें किसी एक खिलाड़ी का शतक या फिर दोहरा शतक देखने को जरुर मिलता है. लेकिन बहुत ही कम ऐसा होता है कि किसी टीम ने 400 या 500 का विशाल स्कोर बनाया और किसी खिलाड़ी ने शतक भी नहीं लगाया. कुछ ऐसा ही नजारा अब दलीप ट्रॉफी में देखने को मिला कि सेंट्रल जोन की टीम की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में छह बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर लगाया लेकिन बिना शतक के 600 का विशाल टोटल बनाकर इतिहास रच दिया.
ADVERTISEMENT
बिना शतक के बनाए 600 रन
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ ने वेस्ट जोन के लिए 184 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए. इसके जवाब में सेंट्रल जोन के लिए सबसे पहले सलामी बल्लेबाज दानिश मालेवार ने 76 रन बनाए. जबकि शुभम शर्मा को 96 रन के स्कोर तक यशस्वी जायसवाल ने रन आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार 77 रन फिर उपेन्द्र यादव (87), हर्ष दुबे (75), सारांश जैन (63) ने भी फिफ्टी ठोकी. जिससे सेंट्रल जोन की टीम ने 164.3 ओवर में 600 का विशाल स्कोर बनाया.
किस टीम के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
अब भारतीय क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला. जब बिना शतक के किसी टीम ने 600 रन का विशाल स्कोर बनाया. इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम ने 1998-99 घरेलू सीजन में हरियाणा के खिलाफी बिना शतक के 605 रन बनाए थे और उनकी टीम ऑलआउट नहीं हुई थी. वहीं बिना किसी शतक के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक टोटल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सरे के नाम है. सरे की टीम ने साल 2022 में बिना किसी शतक के केंट के खिलाफ 9 विकेट पर 671 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
ये भी पढ़ें :-
US Open 2025 : RCB के IPL जीतने से भी दुगनी प्राइज मनी जीती एरिना सबालेंका, ये आंकड़ा उड़ा देगा होश!
श्रेयस अय्यर बने इंडिया ए के कप्तान तो पंजाब किंग्स के इस शख्स को मिला कोच का रोल, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
ADVERTISEMENT