रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत में खेलेंगे तीन वनडे मैचों की सीरीज , रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत में खेलेंगे तीन वनडे मैचों की सीरीज , रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित-विराट जल्द मैदान में आएंगे नजर

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होगी वनडे सीरीज

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए दुबई में है. जबकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के लिए भी घर में वनडे सीरीज खेल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम आएगी भारत

वहीं इंडिया ए की रेड बॉल टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को चुना गया है. अय्यर को एशिया कप 2025 वाली टीम में नहीं रखा गया. अय्यर अब रेड बॉल वाली टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चारदिवसीय टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. जबकि इसके बाद कानपुर के मैदान में तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे विराट और रोहित

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट सीरीज जिताई थी. इस ऐतिहासिक सीरीज के अलावा कोहली भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दो आईसी ट्रॉफी जीत चुकी है. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे और इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी इसी साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :-