बड़ी खबर: BCCI चुनावों का ऐलान, इस तारीख को मिलेगा नया प्रेसीडेंट, IPL चेयरमैन पर भी होगा फैसला

BCCI AGM बेंगुलरु में उसी दिन रखी गई है जब दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. इस मीटिंग में कई अहम फैसले होने हैं और इनमें बीसीसीआई चुनाव शामिल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

BCCI

Story Highlights:

बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी अभी राजीव शुक्ला संभाल रहे हैं.

रोजर बिन्नी 70 साल की उम्र होने के चलते बीसीसीआई प्रेसीडेंट पद से हट गए.

आईपीएल चेयरमैन पद अरुण धूमल के हटने से खाली होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना आम सभा (एजीएम) 28 सितंबर को बेंगलुरु में होनी है. इसमें बीसीसीआई प्रेसीडेंट समेत बाकी पदों के लिए चुनाव भी होंगे. साथ ही आईपीएल चेयरमैन को लेकर फैसला होगा. बीसीसीआई के पास अभी स्थायी प्रेसीडेंट नहीं है. रोजर बिन्नी को सितंबर की शुरुआत में पद से हटना पड़ा था. ऐसे में राजीव शुक्ला अंतरिम तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में 28 सितंबर को जब एशिया कप 2025 का फाइनल है उसी दिन बीसीसीआई को नए पदाधिकारी मिलेंगे.

रणजी-दलीप ट्रॉफी में बरसाए रन, विकेटों की लगाई झड़ी, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही टीम इंडिया में फिर भी जगह नहीं

आईपीएल चेयरमैन पद पर अभी अरुण धूमल हैं. वे बीसीसीआई में छह साल का कुल कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. उन्हें अब अनिवार्य कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा. ऐसे में आईपीएल चेयरमैन पद पर किसी नए शख्स को मौका मिल सकता है. वैसे तो बीसीसीआई के सभी पदों पर चुनाव होने हैं. लेकिन माना जा रहा है कि केवल प्रेसीडेंट पोस्ट को लेकर फैसला होना है. बाकी पदों पर जो अधिकारी अभी मौजूद हैं वे आगे भी जारी रहेंगे.

बीसीसीआई चुनाव में कौन किस पद पर जारी रहेगा?

 

देवजीत सैकिया अभी बीसीसीआई सेक्रेटरी हैं और वे इस पद पर बने रहेंगे. वे बीसीसीआई पदाधिकारी के रूप में तीन साल रहे हैं. अभी उनके पास तीन साल का समय है. वे जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जनवरी 2025 में बीसीसीआई सेक्रेटरी बने थे. रोहन देसाई बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जारी रह सकते हैं. वे इस पद पर मार्च 2025 में नियुक्त हुए थे. प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. उन्हें जनवरी 2025 में यह जिम्मा मिला था.

पहले कहा जा रहा था कि रोजर बिन्नी सितंबर में एजीएम तक बीसीसीआई प्रेसीडेंट बने रहेंगे. वे 70 साल के हो चुके हैं. वे अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई प्रेसीडेंट बने थे. उन्होंने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया था.

एजीएम के दौरान बीसीसीआई ऑम्बुड्समैन और इथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति पर फैसला किया जाएगा. साथ ही आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि की नियुक्ति भी होनी है. इसके अलावा अपेक्स काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना है.

बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रेड बॉल मैच में संभालेंगे भारत की कमान, राहुल और सिराज को भी मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share