श्रेयस अय्यर बने इंडिया ए के कप्तान तो पंजाब किंग्स के इस शख्स को मिला कोच का रोल, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

IND A vs AUS A : बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम का ऐलान किया और श्रेयस अय्यर को रेड बॉल सीरीज के लिए कप्तान चुना.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सुनील जोशी (बाएं) भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेले हैं.

Story Highlights:

इंडिया ए के कप्तान बने सुनील जोशी

सुनील जोशी बनेंगे इंडिया ए के कोच

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया ए कप्तान चुना गया. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के लिए इंडिया ए की रेड बॉल टीम का ऐलान कर दिया. इसके कप्तान श्रेयस अय्यर बने तो अब उनके साथ पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच सुनील जोशी काम करते हुए नजर आ सकते है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील जोशी को इंडिया ए का गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. जबकि हेड कोच का रोल ऋषिकेश कानितकर निभाते नजर आएंगे.

सुनील जोशी को मिलेगी नई जिम्मेदारी

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुनील जोशी को इंडिया ए टीम का गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. भारत के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी आईपीएल में रिकी पोंटिंग के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे और अब उनको इंडिया ए की टीम के साथ काम करने का मौका भी मिल सकता है. सुनील जोशी पहले दो चारदिवसीय और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंडिया ए के साथ गेंदबाजी कोच का रोल निभाते नजर आ सकते हैं.

नेशनल सेलेक्टर रह चुके हैं सुनील जोशी

54 साल के हो चुके सुनील जोशी की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले. जिसमे उनके नाम 110 विकेट शामिल हैं. जबकि कोच के रूप में वह बांग्लादेश की टीम, उत्तर प्रदेश की टीम के साथ और अब पंजाब किंग्स के साथ काम रहे हैं. इतना ही नहीं साल 2020 से लेकर साल 2023 तक वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे. अब सुनील जोशी इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ काम करके उनकी गेंदबाजी को और निखारना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल :- 

मैच तारीख  वेन्यू
पहला चारदिवसीय मैच  16-19 सितंबर लखनऊ
दूसरा चारदिवसीय मैच  23-26  सितंबर लखनऊ
पहला वनडे   30  सितंबर कानपुर 
दूसरा वनडे  3 अक्टूबर  कानपुर 
तीसरा वनडे  5 अक्टूबर कानपुर 

ये भी पढ़ें :- 

अश्विन के उत्तराधिकारी माने जा रहे खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, उड़ाई फिफ्टी, टीम इंडिया में खेलने पर कहा- पिछले 6 महीनों में...

Asia Cup 2025: 'अगर संजू सैमसन को चुन लिया है तो फिर...', सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन पर टीम मैनेजमेंट को चेताया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share