Afghanistan vs Pakistan Asian Games: अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. उसने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर गोल्ड मुकाबले का टिकट कटाया. फाइनल में भारत और अफगानिस्तान की टक्कर होगी. अफगान टीम को जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला था जिसने उसने नूर अली जादरान और कप्तान गुलबदीन नईब के दम पर आसानी से हासिल कर लिया. जादरान ने 39 तो नईब ने नाबाद 26 रन बनाए. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर नहीं टिक सकी और 115 रन पर ऑलआउट हो गई. उसकी ओर से ओपनर ओमैर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. कैस अहमद और जहीर खान ने दो-दो शिकार किए. भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से मात दी थी.
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान कई मौकों पर पाकिस्तान के करीब आकर हार गया था. इनमें एशिया कप के मुकाबलों से लेकर वर्ल्ड कप के मैच तक शामिल रहे. मगर पाकिस्तान हर बार आखिर में बाजी मार ले जा रहा था. एशियन गेम्स में अफगान टीम ने ऐसा नहीं होने दिया. उसने कमाल की बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम को मामूली स्कोर पर रोका. फिर टॉप ऑर्डर में जादरान तो निचले क्रम में नईब ने शानदार पारी खेलते हुए जीत की दहलीज पार की. पाकिस्तानी कप्तानी कासिम अकरम ने स्पिन की मददगार पिच पर 18वां ओवर पेसर आमिर जमाल को दिया. इसका नईब ने पूरा फायदा लिया और 23 रन लूट लिए. जो दो छक्कों और दो चौकों से आए. इनमें से एक सिक्स नोबॉल पर आया तो एक चौका लेग बाई पर.
अफगान बॉलर्स के आगे पाकिस्तानी बैटिंग फेल
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बैटिंग का न्योता दिया. दूसरे ओवर में अफगान गेंदबाज शराफुद्दीन अशरफ ने 15 रन लुटाए. इसमें आठ रन बाय के जरिए गए. अगले ओवर में मिर्जा बेग चार रन बनाकर रन आउट हो गए. रोहैल नज़ीर और यूसुफ ने टीम को 49 रन पहुंचाया लेकिन इसके बाद पारी ढह गई. 75 रन तक छह विकेट गिर चुके थे. हैदर अली (2), कासिम अकरम (9), खुशदिल शाह (8) सस्त में आउट हुए. अराफात मिन्हास (13) और आमिर जमाल (14) ने मिलकर टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया. अफगानिस्तान ने छह गेंदबाज आजमाए और इनमें से पांच को विकेट मिले.
अफगान टीम के हीरो रहे नूर और नईब
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम के लिए भी बैटिंग आसान नहीं रही. सदीकुल्लाह अटल (5) और मोहम्मद शहजाद (9) दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए तो शाहिदुल्लाह का खाता तक नहीं खुला. 35 पर तीन विकेट गिरने के बाद नूर अली जादरान ने एक छोर थाम लिया. उन्होंने अफसर जजाई के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की और टीम को 71 रन तक ले गए. नूर ने 33 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 39 रन बनाए. जजाई ने 21 गेंद में 13 रन की पारी खेली. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज तीन गेंदों के अंतराल में आउट हो गए. इससे अफगान टीम मुश्किल में फंस गई.
करीम जनत भी तीन रन बना सके. मगर कप्तान नईब ने अशरफ के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े और टीम को जीत की दहलीज के पार ले गए.
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह
बांग्लादेश के खिलाफ तिलक की तूफानी फिफ्टी, टीशर्ट उठाकर मनाया जश्न, फैन्स को दिखाया स्पेशल टैटू
WC 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने के लिए ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की खास प्लानिंग, ये गेंदबाज कर सकता है शुरुआत