ENG vs AUS : हैरी ब्रुक के शतक से इंग्लैंड ने जीती बाजी, 348 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया को ODI में मिली हार और दूसरी बार बना ये कीर्तिमान

ENG vs AUS : इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हैरी ब्रुक के शतक से 46 रन से करीब एक साल बाद वनडे में हार झेलनी पड़ी.

Profile

Shubham Pandey

ENG vs AUS मैच में शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रुक

ENG vs AUS मैच में शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रुक

Highlights:

ENG vs AUS : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से दी मात

ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के जीत का क्रम टूटा

ENG vs AUS : इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को डीएल नियम के तहत 46 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब ऑस्ट्रेलिया को पहली बार किसी वनडे मैच में हार मिली है. जबकि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने सात वनडे मैच में हार झेलने के बाद पहली जीत मिली है. जिससे ऑस्ट्रेलिया के लगतार 14 वनडे मैच जीतने का सिलसिला चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान में थम गया. इस तरह ऐसा दूसरी बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 21 वनडे जीत का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 304 रन 


इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि उनके अलावा 82 गेंदों में पांच चौके से 60 रन स्टीव स्मिथ ने भी बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 304 रन का टोटल बनाया था.

 

हैरी ब्रुक ने जड़ा ODI में पहला शतक 


305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के 11 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद नंबर चार पर आने वाले हैरी ब्रुक ने 94 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के से 110 रन की नाबाद पारी खेली और वनडे करियर का पहला शतक जमाया. जबकि विल जैक्स ने भी 82 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 84 रन बनाए. इंग्लैंड ने 37.4  ओवरों तक चार विकेट पर 254 रन बना लिए थे. तभी मैच में बारिश आई और फिर दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका. लेकिन जब डीएल नियम के तहत रिजल्ट देखा गया तो इंग्लैंड की टीम 46 रन से आगे चल रही थी. इसलिए उसे विजेता घोषित कर दिया. जिससे सीरीज में इंग्लैंड ने अब 1-2 से वापसी कर ली है.


ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार किया ऐसा 


वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पिछली बार उसे साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका से हार मिली थी. इसके ठीक 348 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14 वनडे मैच जीते जबकि इंग्लैंड के सामने उनकी टीम सात बार जीत चुकी थी. लेकिन 14 जीत के क्रम को वह आगे नहीं जारी रख सकी और इंग्लैंड ने ही उसके विजयी अभयार को रोक दिया. इससे पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी से लेकर मई तक लगातार 21 वनडे जीत अपने नाम की थी. ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका ने लगातार 13 मैच साल 2023 में जनवरी से लेकर अक्टूबर माह तक जीते थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज हो सकता है बाहर, जानें पूरा मामला

BCCI ने ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का किया ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

रिंकू सिंह ने फिर किया यश दयाल को ट्रोल, शरीर पर गुदवाया 'गॉड्स प्लान' का टैटू, इस तरह दिखाई 5 छक्कों की झलक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share