IND vsAUS: गिल-अय्यर के शतकों से भारत ने साढ़े 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती वनडे सीरीज, पहाड़ से लक्ष्य और स्पिन के आगे फिसले कंगारू

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जनवरी 2020 के बाद पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती है. इसके साथ उसने छह महीने पहले घर में मिली 2-1 से हार का बदला भी ले लिया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन का स्कोर बनाया जो उसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक है.शुभमन गिल ने वनडे करियर का छठा और श्रेयस अय्यर ने तीसरा शतक लगाया.

IND vs AUS 2nd ODI result: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में रन से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. बारिश से प्रभावित मैच में 33 ओवर में 317 रन का पीछा करते हुए मेहमान टीम 217 रन पर सिमट गई. इससे टीम इंडिया डीएलएस से 99 रन से जीत गई. भारत की ओर से आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तीन-तीन तो प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबट (Sean Abbott) ने 54 तो डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 53 रन की पारी खेली. इससे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से भारत ने पांच विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. यह उसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर है. गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई. आखिरी ओवर्स में सूर्या का धमाका देखने को मिला. उन्होंने 37 गेंद में छह छक्के व इतने ही चौके लगाकर नाबाद 72 रन बनाए. यह वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. कप्तान केएल राहुल ने 52 रन की आतिशी पारी खेली.

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जनवरी 2020 के बाद पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती है. इसके साथ उसने छह महीने पहले घर में मिली 2-1 से हार का बदला भी ले लिया. साथ ही वर्ल्ड कप से पहले जबरदस्त फॉर्म दिखाई है. भारत की जीत इस लिहाज से भी खास है कि वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के बिना खेल रही थी. इंदौर वनडे में तो जसप्रीत बुमराह भी नहीं थे. भारत ने इस सीरीज के साथ घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 2019 से चला रहा पहला मैच जीतने वाली टीम के सीरीज नहीं जीतने के सिलसिले को खत्म किया. इस जीत के साथ भारत ने नंबर वन वनडे टीम की पॉजीशन पुख्ता कर ली है. अब वह बतौर नंबर एक टीम के रूप में वर्ल्ड कप में जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत बढ़ गई है. उसे लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी है. भारत से पहले साउथ अफ्रीका ने उसे लगातार तीन वनडे में मात दी थी.

 

 

दूसरे ओवर से ही बिखरा ऑस्ट्रेलिया

 

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया दूसरे ही ओवर में लय खो बैठा. प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार दो गेंद में मैट शॉर्ट (9) और स्टीव स्मिथ (0) को रवाना किया. स्मिथ 2017 के बाद पहली बार पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. नौ रन पर दो विकेट गंवाने के बाद वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर पारी को संवारने का बीड़ा उठाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. इस दौरान बारिश की बाधा भी रही जिससे काफी समय खराब हुआ. ओवर्स में कटौती हुई और ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 33 ओवर में 317 रन रह गया. बारिश के बाद ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की.

 

 

अश्विन आए और विकेटों की लगी झड़ी

 

अश्विन ने खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा और लाबुशेन को बोल्ड किया. इस बल्लेबाज ने 27 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई. अश्विन ने अपने अगले ओवर में वॉर्नर और जॉश इंग्लिस को पांच गेंद के अंदर एलबीडब्ल्यू कर रवाना किया. एलैक्स कैरी ने दो चौकों से 14 रन बनाए लेकिन जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अगले ओवर में ग्रीन लापरवाही भरा रन लेते हुए किशन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. उन्होंने 19 रन बनाए. एडम जैंपा को जडेजा ने बोल्ड किया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 140 रन हो गया. यानी 51 रन के अंदर छह विकेट गिर गए.

 

 

जब लग रहा था कि भारत 150 से पहले मेहमान टीम को समेट देगा तब शॉन एबट और जॉश एबट अड़ गए. इन दोनों को शार्दुल ठाकुर और गायकवाड़ ने एक-एक जीवनदान दिया. इसका फायदा लेकर एबट ने ताबड़तोड़ शतक लगाए और 29 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने सभी भारतीय बॉलर्स की कुटाई की. हेजलवुड ने भी दो छक्के व इतने ही चौके लगाकर 23 रन की मनोरंजक पारी खेली. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. जडेजा ने एबट को बोल्ड कर भारत को विजयी रेखा पार करा दी.

 

भारत की बैटिंग में क्या हुआ


इंदौर के होलकर स्टेडियम के बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ (8) जल्दी ही गंवा दिया. वे जॉश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की खुशियां इस मुकाबले में खत्म हो गई. गिल और अय्यर ने मिलकर करारे वार किए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सारे दांवपेंच फेल कर दिए. अय्यर ने तो आते ही चौके बटोरे और पहली 16 गेंद में पांच चौके ठोक दिए. वहीं गिल ने गेंदों को परखकर शॉट्स लगाए. एक बार आंखें जमने के बाद उन्होंने भी बड़े प्रहार किए.

 

 

गिल-अय्यर के शतक 


भारतीय पारी के शुरुआत में बारिश का खलल भी देखने को मिला लेकिन इसका गिल-अय्यर पर असर नहीं पड़ा. दोनों ने तेजी से अर्धशतक पूरे किए. मगर शतक के करीब पहुंचने पर धीमे हो गए. इस दौरान 29 गेंद में कोई चौका-छक्का नहीं गया. गिल ने तो 83 रन के बाद कोई बाउंड्री ही नहीं लगाई. अय्यर ने पहले सैकड़ा पूरा किया जो वनडे करियर का उनका तीसरा रहा. उन्हें एक जीवनदान भी मिला लेकिन कुछ देर बाद ही वे चलते बने. गिल ने साल का पांचवां और करियर का छठा शतक लगाया. इस साल वे सर्वाधिक रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वे भी शतक के तुरंत बाद आउट हो गए.

 

आखिरी ओवर्स में सूर्या का तूफान


गिल-अय्यर के जाने के बाद राहुल, इशान किशन और सूर्या ने भी रनों की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. भारत ने आखिरी 91 गेंद में 156 रन बनाए. राहुल ने जैंपा तो किशन ने कैमरन ग्रीन को छक्का लगाकर अपना खाता खोला. किशन दो चौके और दो छक्के से 18 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद वापस गए. सूर्यकुमार को शुरू में वक्त लगा और एक समय वे नौ गेंद में पांच रन पर थे. फिर 44वें ओवर में ग्रीन को लगातार चार छक्के लगाए. वे जहीर खान और रोहित के बाद वनडे में लगातार चार छक्के करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. सूर्या ने 24 गेंद में फिफ्टी लगाई. 

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: होल्कर में हंगामा! बारिश के बाद बरसे भारतीय बल्लेबाज, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द और क्रिकेट से 6 महीने की दूरी को भुलाकर ठोका तीसरा वनडे शतक, रोहित-द्रविड़ का बढ़ा सिरदर्द

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share